सुपरस्टार सलमान खान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर जारी की है। इस तस्वीर में सलमान खान के साथ कुछ नए चेहरे भी मौजूद हैं। दरअसल, ये सारे वो लोग हैं जिन्होंने अपनी जिंदगी में कुछ खास कर दिखाया है। ये सारे लोग असल जिंदगी के हीरो हैं। जी हां, सलमान खान ने इस तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा है, “अब यह वक्त है ‘अच्छा देखो, अच्छा करो’ का। मैं कुछ हीरोज की स्टोरीज यहां शेयर करूंगा, जिन्होंने अपनी जिंदगी में कुछ नया और हटकर कर दिखाया है। किसी ने प्रोत्साहित किया है, किसी ने खुद्दारी दिखाई है, किसी ने अपनी जगह किसी और को दी है, तो किसी ने कठिन वक्त में हार न मानते हुए लड़ाई जारी रखी है। बीइंग ह्यूमन की तरफ से डिटेल्स जल्द सामने आएंगी।”
बता दें, सलमान ने अपने ट्विटर अकाउंट से ये सब एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है। सलमान इस वक्त फिल्म ‘भारत’ की तैयारियों में लगे हुए हैं। इस फिल्म के निर्देशक अली अब्बास जफर हैं। इस फिल्म का अनाउन्समेंट सलमान के बर्थडे पर किया गया था। इससे पहले सलमान और अब्बास की जोड़ी फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ लेकर आई थी। सलमान की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी। दर्शकों को ये फिल्म काफी पसंद आई थी।
It’s time to #LookGoodDoGood for all of us. I'm going to be sharing stories of heroes who have gone several extra miles – put someone else first, shown courage, selflessness & managed to fight for their cause n stay true to everything they stand for – Details soon @bebeinghuman pic.twitter.com/P2PQfW8gUj
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) March 9, 2018
वहीं, अब सलमान और अब्बास की जोड़ी एक बार फिर से फिल्म ‘भारत’ लेकर आ रही है। यह फिल्म साल 2014 में आई कोरियन फिल्म ‘Ode to My Father’ की अडॉप्टेशन है। यह फिल्म आबू धाबी और स्पेन में शूट की जाएगी। वहीं, फिल्म के कुछ सीन्स पंजाब और दिल्ली की लोकेशन्स पर भी शूट होंगे। बताते चलें, फिल्म ‘भारत’ साल 2019 में ईद के मौके पर रिलीज की जाएगी।

