सलमान खान ने अपनी नई फिल्म भारत को प्रमोट करना शुरू कर दिया है। उन्होंने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म के सेट से जुड़ी तस्वीर शेयर की है। सलमान ने एक सॉन्ग के शूट से इस तस्वीर को शेयर किया। इस तस्वीर में सलमान और कैटरीना को बॉलीवुड अंदाज़ में रोमैंस करते हुए देखा जा सकता है। इस गाने की शूटिंग खत्म होने के साथ ही फिल्म भारत का पहला शेड्यूल खत्म हो जाएगा। सलमान इस तस्वीर में ब्लैक शेरवानी वहीं कैटरीना खूबसूरत लहंगे में नज़र आ रही हैं। कैटरीना ने भी फिल्म के कलाकार सुनील ग्रोवर की तस्वीर शेयर की।
हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने सलमान खान की मल्टीस्टारर फिल्म ‘भारत’ से अलग होने का फैसला लिया था। प्रियंका के शूटिंग से ऐन वक्त पहले फिल्म से हटने के चलते सलमान खान काफी नाराज़ हुए थे और खबरें ये भी आईं थी कि सलमान इसके बाद कभी प्रियंका के साथ काम नहीं करेंगे। माना जा रहा था कि प्रियंका ने निक जोनास के साथ सगाई के चलते इस फिल्म को छोड़ा है लेकिन कुछ दिनों में ये साफ हो गया था कि प्रियंका ने एक हॉलीवुड फिल्म के लिए सलमान की फिल्म छोड़ी थी। सलमान और प्रियंका के बीच चल रहे तनाव का फायदा कैटरीना कैफ को मिला था और प्रियंका के फिल्म से आउट होने के बाद कैटरीना की फिल्म में एंट्री हुई थी।
#Bharat @Bharat_TheFilm pic.twitter.com/6obMM9y7KT
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) August 25, 2018
अली अब्बास जफर के निर्देशन में ही बनीं फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ में सलमान खान और कैटरीना कैफ की जोड़ी नजर आ चुकी है। दर्शकों को दोनों के बीच की केमेस्ट्री काफी पसंद आई थी यही कारण है कि फिल्म बॉक्सऑफिस पर हिट साबित हुई थी। गौरतलब है कि फिल्म ‘भारत’ अगले साल ईद के मौके पर रिलीज होगी। कैटरीना कैफ इसके अलावा आनंद एल रॉय की फिल्म ‘जीरो’ में भी नजर आएंगी। फिल्म में अनुष्का शर्मा और शाहरुख खान लीड भूमिका में हैं। ‘जीरो’ इस साल दिसंबर के अंत में रिलीज होगी। भारत में कैटरीना, सलमान और सुनील ग्रोवर के अलावा शशांक सनी अरोड़ा और दिशा पाटनी भी काम कर रहे हैं।