बॉलीवुड के दबंग खान बच्चों से कितान प्यार करते हैं ये तो सभी जानते हैं, ऐसे ही अपने परिवार में हाल ही में जन्मी बेबी गर्ल आयत को मामू सलमान खान का खूब प्यार मिल रहा है। हाल ही में सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वो अपनी बहन अर्पिता और जीजा आयुष शर्मा की हाल ही में जन्मी बेटी आयत से लाड़ लड़ाते और उसे किस करते नजर आ रहे हैं। मामा-भांजी का ये क्यूट वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। ये पहला मौका नहीं है जब सलमान अपनी भांजी पर प्यार लुटाते दिखे हैं। इससे पहले भी सोशल मीडिया पर अपनी भांजी के साथ उनकी तस्वीरें वायरल होती रही हैं।

सलमान खान अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी एक्टिव रहते हैं और कभी अपनी रिप्ड बॉडी का शर्टलेस फोटो तो कभी किसी फिल्म के सेट से कोई वीडियो पोस्ट करके अपने फैंस को सोशल मीडिया पर तोहफा देते रहते हैं। दरअसल सलमान की छोटी बहन अर्पिता ने 27 दिसंबर यानि सलमान खान के जन्मदिन के दिन ही एक नन्ही बिटिया को जन्म दिया था। जिसके बाद सलमान ने मीडिया में ये कहा था कि अब से मेरा नहीं आयत का जन्मदिन मनाया जाएगा।


बॉलीवुड के भाई सलमान खान अपने परिवार से कितना प्यार करते हैं इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वो अपने दोनों छोटे भाई अरबाज़ और सोहेल का करियर संवारने के लिए उनकी काफी फिल्मों में काम कर चुके हैं। इतना ही नहीं उन्होंने छोटी बहन अर्पिता के हसबैंड आयुष शर्मा को भी अपनी होम प्रोडक्शन मूवी लवयात्रि से बतौर लीड एक्टर डेब्यू करवाया था।

वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान इस साल ईद के मौके पर फिल्म राधे में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को प्रभूदेवा डायरेक्ट कर रहे हैं और इसमें सलमान के साथ एक्ट्रेस दिशा पटानी और बिग बॉस 8 विनर गौतम गुलाटी भी नजर आएंगे। बता दें सलमान की राधे योर मोस्ट वांटेड भाई की टक्कर सीधी टक्कर अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब और हॉलीवुड की सुपरहिट सीरीज फास्ट एंड फ्यूरियस की अगली फिल्म फास्ट एंड फ्यूरियस-9 से हो सकती है।