बॉलीवुड और कंगना के बीच का बैर तो किसी से नहीं छिपा है। लेकिन हाल ही में बॉलीवुड से कटी-कटी रहने वालीं कंगना ने सलमान खान को अपना बताया है। दरअसल सलमान खान ने कंगना की फिल्म ‘धाकड़’ का ट्रेलर शेयर करते हुए उन्हें बधाई दी। जिसके बाद कंगना ने उन्हें धन्यवाद किया है।
कंगना रनौत की फिल्म ‘धाकड़’ का दूसरा ट्रेलर 12 मई को रिलीज हुआ। जिसमें कंगना एक्शन करती नजर आईं। फैंस को उनके एक्शन सीन काफी पसंद आए। बॉलीवुड के दबंग सलमान खान को भी कंगना की फि्ल्म का ट्रेलर पसंद आया, इसलिए उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर उसे शेयर करते हुए धाकड़ की पूरी टीम को बधाई दी।
सलमान ने लिखा,”टीम धाकड़ को बहुत शुभकामनाएं।” सलमान ने पोस्ट में कंगना रनौत, अर्जुन रामपाल और प्रड्यूसर सोहेल मकलाई को टैग किया है।
कंगना ने कहा-थैंक्यू मेरे दबंग हीरो: सलमान खान की पोस्ट के स्ट्रीनशॉट को कंगना ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा,”थैंक्यू मेरे दबंग हीरो, जिनका दिल सोने जैसा है। मैं अब कभी नहीं कहूंगी कि मैं इस इंडस्ट्री में अकेली हूं। पूरी धाकड़ टीम की तरफ से आपका शुक्रिया।”
अमिताभ ने भी किया था पोस्ट: बता दें कि सलमान खान के अलावा अमिताभ बच्चन ने भी कंगना की फिल्म को लेकर पोस्ट किया था। लेकिन कुछ समय बाद ही उन्होंने डिलीट भी कर दिया। दरअसल फिल्म का गाना ‘शी इज ऑन फायर’ रिलीज हो चुका है। इस गाने को अमिताभ बच्चन ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया था। उन्होंने कुछ मिनट बाद पोस्ट को हटा दिया।
कंगना बोलीं मेरी तारीफ करने वाले को इंडस्ट्री से बॉयकॉट कर दिया जाएगा: जिसके बाद कंगना ने एक इवेंट में अमिताभ बच्चन द्वारा पोस्ट डिलीट करने को लेकर बात की और सवाल भी किया। कंगना से पूछा गया कि उनकी फिल्म ‘धाकड़’ की प्रशंसा बॉलीवुड एक्टर्स ने क्यों नहीं की? जिसके जवाब में कंगना ने कहा,”इस इंडस्ट्री में शक्तिशाली लोग हैं। लेकिन कहीं न कहीं लोगों में बहुत अधिक व्यक्तिगत असुरक्षा है। जबकि कुछ लोगों को इस बात का डर है कि वो मेरी या मेरी फिल्म की सराहना करेंगे तो उन्हें इंडस्ट्री से बॉयकॉट कर दिया जाएगा।”
अमिताभ से किया सवाल: कंगना ने आगे कहा कि लोगों की पसंद और नापसंद होती है। लेकिन अमिताभ बच्चन ने जो किया मैं उससे हैरान हूं, उन्होंने 5 मिनट के अंदर ही मेरी फिल्म के लिए किया गया पोस्ट हटा दिया। कंगना ने कहा कि अमिताभ बच्चन जैसे बड़े शख्सियत पर किसका दबाव होगा। मैं बिग बी के ‘धाकड़’ ट्रेलर को ट्वीट करने के बाद डिलीट करने की वजह कभी नहीं बता सकती हूं।”