Salman Khan: सलमान खान अपने फैंस और अपने परिवार को अच्छे से खुश रखना जानते हैं। ऐसे में अकसर सलमान कुछ न कुछ ऐसा करते दिखते हैं जिसे देख लोगों के चेहरे पर स्माइल आ ही जाती है। हाल ही में सलमान खान का एक वीडियो सामने आया है। यह एक ‘स्लो मोशन’ वीडियो है जिसके बैकग्राउंड में सलमान की फिल्म ‘भारत’ का सॉन्ग ‘स्लोमोशन’ ही चल रहा है। वीडियो में सलमान खान के अलावा सोहेल खान और सोहेल के बेटे योहान खान भी नजर आ रहे हैं। तो ये तीनों मिलकर काफी फन कर रहे हैं।

ऐसे में सलमान, सोहेल और योहान के बीच में एक एयर बैग रखा है। इसके एक तरफ सोहेल खड़े और दूसरी तरफ योहान बैटे बैठे होते हैं। वहीं सलमान योहान के सामने खड़े होते हैं। सोहेल जोर से उस बलून पर बैठते हैं, जिससे दबाब बनने से हवा दूसरी तरफ भर जाती है और हल्के-फुल्के योहान सलमान की गोद में जा गिरते हैं। इस वीडियो को सलमान खान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है।

योहान के जन्मदिन के मौके पर सलमान ने इस वीडियो को शेयर किया है। इसमें वह बड़े खूबसूरत अंदाज में लिखते हैं- ‘हैप्पी बर्थडे योहान.. तुम्हारे पापा तुम्हारे पीछे और मैं तुम्हारे आगे हूं। लेकिन ज्यादा मत उड़ जाना।’

सलमान का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। फैंस सलमान खान को कह रहे हैं कि बड़े प्यारे तरीके से और डिफरेंट वे में आपने योहान को जन्मदिन की शुभकामना दी है। बता दें, सलमान का मिजाज इस वक्त काफी खुशनुमा हो रखा है।

सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ ने अच्छी खासी कमाई की है। अब फिल्म 200 करोड़ के क्लब में भी शामिल होने जा रही है। 5 जून को रिलीज हुई फिल्म दर्शकों और सलमान के फैंस को काफी पसंद आ रही है।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)