सलमान खान (Salman Khan) की सुरक्षा से जुड़ा मामला सामने आया है। एक्टर इंडस्ट्री के चर्चित एक्टर हैं और फैंस उनकी एक झलक पाने का बेसब्री से इंतजार करते हैं। उनके चाहने वालों की कमी नहीं है। पिछले साल एक्टर को बिश्नोई गैंग से जान से मारने की धमकी मिली थी, जिसके बाद उनकी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। ऐसे में अब उनकी सुरक्षा में चूक की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि एक्टर के पनवेल वाले फार्म हाउस में दो संदिग्ध घुसने की कोशिश कर रहे थे, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मामला सोमवार की सुबह का है। बताया जा रहा है कि सलमान खान के पनवेल स्थित फार्म हाउस में दो लोग घुस रहे थे। तभी दोनों को सुरक्षा कर्मियों द्वारा रोका गया। लेकिन, वो जबरदस्ती करने लगे थे। इसके बाद दोनों संदिग्धों को स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया गया है। जांच के दौरान उनके पास फर्जी आईकार्ड भी मिले हैं और दोनों ने खुद को सलमान खान का फैन भी बताया है।
जांच में जुटी पुलिस
अब मामला सामने आने के बाद फिलहाल पुलिस इसकी जांच में जुट गई है कि आखिर पकड़ में आए दोनों युवक कौन हैं और इनका मकसद क्या था? साथ ही ये भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वो दोनों कहां से आए थे। हालांकि, अभी इस पूरे मामले को लेकर पुलिस की ओर से ऑफिशियल स्टेटमेंट आना बाकी है। वहीं, फैंस एक्टर के भी रिएक्शन का इंतजार कर रहे हैं।
सलमान खान को मिली थी बिश्नोई गैंग से धमकी
आपको बता दें कि पिछले साल सलमान खान की सिक्योरिटी का मामला काफी चर्चा में रहा था। उन्हें गैंगस्टार लॉरेंस बिश्नोई ने भी खुलेआम धमकी दी थी। एक्टर को उसका धमकी भरा ईमेल मिला था। ऐसे में सलमान खान की सुरक्षा के चलते उन्हें वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी गई थी। Y+ सिक्योरिटी में सलमान खान के साथ हरदम 1 या 2 कमांडो और 2 पीएसओ साथ रहते हैं।