कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में अकसर ही बॉलीवुड सितारों की महफिल जमती है। शो पर आकर बॉलीवुड कलाकार मस्ती-मजाक तो करते ही हैं, साथ ही कई बार उनकी पोल भी खुलती है। ऐसा ही वाकया सलमान खान के साथ भी हुआ, जब वह अपने पिता सलीम खान और दोनों भाई अरबाज खान व सोहेल खान के साथ ‘द कपिल शर्मा शो’ में आए। सलीम खान ने कपिल के शो में बताया कि सलमान उनसे भी ज्यादा एक व्यक्ति को इज्जत देते थे। वहीं पिता की यह बातें सुनकर सलमान खान भी शर्म से लाल हो गये।
सलीम खान ने सलमान खान के बारे में बात करते हुए कहा, “घर पर एक गणेश नाम का व्यक्ति आता था, जिसका सलमान बहुत आदर करता था। गणेश का इतना आदर सत्कार होता था कि मैं खुद भी हैरान रह गया था कि इतना सम्मान तो कभी मेरा भी नहीं हुआ, लेकिन इस व्यक्ति को इतना स्पेशल ट्रीटमेंट क्यों मिल रहा है।”
सलीम खान ने सलमान खान की बचपन की याद को साझा करते हुए आगे कहा, “ये लोग ऐसे कहते थे कि गणेश आया है, गणेश को चाय पिलाओ, अरे गणेश के लिए कुर्सी ले आओ बैठने के लिए। मैंने कहा यह गणेश कौन है? मेरे से ज्यादा इज्जत मिलती है इसको घर में।”
Jab Kapil ke ghar aayi Khan family, dekhiye kiss kiss ki pol khul gayi! #TheKapilSharmaShow, 29 Dec se, har Sat-Sun raat 9:30 baje. @BeingSalmanKhan @SohailKhan @arbaazSkhan @KapilSharmaK9 @kikusharda @haanjichandan @Krushna_KAS @bharti_lalli @sumona24 @RochelleMRao @trulyedward pic.twitter.com/Aux3E7bXXg
— sonytv (@SonyTV) December 26, 2018
सलीम खान ने गणेश का जिक्र करते हुए आगे बताया, “बाद में पता लगा जब एग्जाम का पेपर लीक होता था तो वह इनको लाकर देता था।” उनकी इस बात से जहां अरबाज खान, सोहेल खान और कपिल शर्मा जोर-जोर से हंसने लगे तो वहीं सलमान खान अपना चेहरा छुपाने लगे।
बता दें कि सलमान खान ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि कई बार उन्हें पिता की चप्पलें पहनने के लिए डांट और मार पड़ती थी। इसके अलावा सलीम खान, सलमान खान की फिल्म ‘राधे’ पर दिये गए रिव्यू को लेकर भी चर्चा में आ गए थे।
सलमान खान की फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ को लेकर सलीम खान ने कहा था कि मुझे नहीं लगता कि वह कोई खास फिल्म थी। उन्होंने इस बारे में आगे कहा कि ‘दबंग 3’ और ‘बजरंगी भाईजान’ फिल्म अच्छी थी, लेकिन ‘राधे’ ने मुझे बिल्कुल भी प्रभावित नहीं किया।