सलमान खान अपने एक बयान के कारण विवादों में घिर गए हैं। उन्‍होंने सुल्‍तान फिल्‍म में पहलवान की भूमिका निभाने के अनुभव के बारे में कहा है कि उन्‍हें रेप्‍ड महिला की तरह महसूस होता था। एंटरटेनमेंट वेबसाइट spotboye.com से बातचीत में सलमान ने कहा, ”शूटिंग के दौरान उन छह घंटों में काफी उठाने का काम होता था। यह मेरे लिए काफी मुश्किल था क्‍योंकि यदि मैं किसी को उठा रहा हूं तो मुझे 120 किलो के व्‍यक्ति को 10 बार 10 अलग एंगल से उठाना होता था। इसके बाद उसे जमीन पर फेंकना होता था। हकीकत में जब लड़ाई होती है। तो रिंग में ऐसा नहीं होता है।”

सिंगर अरिजीत सिंह ने सलमान खान से मांगी माफी, कहा-ना हटाएं सुल्तान में गाया हुआ मेरा गाना

उन्‍होंने आगे कहा, ”जब मैं शूट के बाद रिंग से बाहर जाता था तो मैं रेप्‍ड महिला की महसूस करता था। मैं सीधा नहीं चल पाता था। मैं खाना खाता और फिर ट्रेनिंग के लिए चला जाता। यह रूका ही नहीं।” सलमान खान इन दिनों सुल्‍तान के प्रमोशन में व्‍यस्‍त हैं। सुल्‍तान ईद पर रिलीज होगी। सलमान के बयान को लेकर काफी लोग प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

‘बलात्‍कार पीडि़त महिला’ वाले बयान पर फंसे सलमान खान, टि्वटर पर लोगों ने कहा- और बनाओ रियो एंबेसेडर

सोशल मीडिया पर भी उनकी खिंचाई हो रही है। लोगों का कहना है सलमान खान शूटिंग के दौरान की गई एक्‍सरसाइज की तुलना किसी रेप पीडि़त महिला से कैसे कर सकते हैं। क्‍या उन्‍हें पता है रेप पीडि़ता महिला पर क्या गुजरती है।

सुल्‍तान: अरिजीत सिंह का गाना हटाने पर सलमान खान ने कहा- वह कौन है

सलमान खान की मां की देखभाल करती नजर आईं लूलिया, इस साल हो सकती है शादी?

salman khan, salma khan, salman khan girlfriend, salman khan pics, salman lulia pics, salman khan lulia vantur pics, lulia vantur pics, salman khan news, salman khan lulia vantur, salman khan marriage,
सलमान खान ‘सुल्‍तान’ की शूटिंग पूरी कर मुंबई लौट आए हैं। इस दौरान वे लूलिया वंतू के साथ नजर आए।