हर तीज त्यौहर को हर्ष उल्लास से सेलिब्रेट करने वाले सलमान खान ने गणपति विसर्जन भी अपने डांस का जलवा बिखेरा। गणेश चतुर्थी के दिन बॉलीवुड के दबंग सलमान खान ने भगवान गणेश की प्रतिमा को स्थापित किया था और आज उन्होंने उनकी मूर्ति को पूरे जोश और उल्लास से विसर्जत किया।
बता दें कि सलमान खान हर साल गणेश उस्तव को इसी तरह धूमधाम से मनाते हैं। इस समय उनके साथ उनके दोस्त औऱ परिजन भी नजर आए। सलमान ने मूर्ति वसर्जित करने के दौरान जमकर डांस किया। वह इस साल बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आए। सलमान खान ढोल पर जमकर थिरके।
A video posted by Salman Khan (@salmankhanfanclub) on
इस दौरान सलमान खान ने गणपति बप्पा की आरती भी उतारी। सलमान खान के घर इस मौके पर पैरोल पर जेल से बाहर आए संजय दत्त भी पहुंचे। यह पूरा धमाल मुंबई के गैलेक्सी अपार्टमेंट में मचाया गया।
सलमान खान अपने परिवार और दोस्तों के साथ जमकर मस्ती करते हुए दिखे। इस वीडियो में उनके साथ अरबाज खान और सुहैल खान भी नजर आए हैं। वहीं दूसरी ओर बॉलीवुड के दूसरे सेलिब्रिटियों ने भी घर में गणेश को स्थापित किया है।
