बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान इस बात का सबूत हैं कि उम्र केवल एक नंबर है। उन्होंने 27 दिसंबर को उन्होंने अपना 52वां जन्मदिन मनाया है लेकिन अली अब्बास जफर की फिल्म टाइगर जिंदा है में जिस तरह के कठिन एक्शन वो कर रहे हैं उससे साफ हो जाता है कि कितने फिट हैं। फिल्म के एक्शन सीन एक बार फिर से आपको उनकी उम्र के बारे में सोचने पर मजबूर कर देंगे। हाल ही में एक्टर ने मिड डे को एक इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने कहा कि मेरा शरीर डिजल इंजन की तरह है। एक बार गरम हो गया तो चलता रहेगा।

सलमान ने कहा- मैं हाथ के बल खड़ा नहीं हो सकता हूं और ना ही अपने शरीर को उल्टा कर सकता हूं लेकिन इसके अलावा मैं तेजी वाले मूमेंट जल्दी से कर सकता हूं। जैसे- आगे और पीछे की कलाबाजी। एक्टर ने साल 2016 में ईद के मौके पर रिलीज हुई सुल्तान में अपनी बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन के जरिए सभी को चौंका दिया था। फिल्म में उन्होंने एक युवा और अधेड़ उम्र के रेस्लर का किरदार निभाया था। उन्हें उस दौरान अली अब्बास जफर द्वारा निर्धारित किया गया एक रुटीन फॉलो करना पड़ा था।

Tiger Zinda Hai, Salman Khan, Tiger Zinda Hai and Salman Khan, Tiger Zinda Hai Trolled, Salman Khan Trolled, Dabang Khan, Entertainment News

सुल्तान के समय खान ने समाचार एजेंसी पीटीआई के साथ बातचीत में कहा था- 50 साल की उम्र में 6-7 महीने के अंदर यह सब करने में काफी मेहनत लगती है। जब मैं सेट पर काम नहीं करता उस समय भी मुझे कुछ घंटो की ट्रेनिंग लेनी पड़ती है। यह हर उस एक्टर के लिए असाधारण काम है जो स्टारडम को एंज्यॉय करता है। पिछले साल ईद पर रिलीज हुई एक्टर की ट्यूबलाइट कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि ट्यूबलाइट के बाद वो ऐसी फिल्म चाहते थे जो उनके फिटनेस लेवल को चुनौती दे सके।