Bigg Boss 16: बिग बॉस (Bigg Boss 16) के घर में इस वक्त काफी उथल पुथल चल रही है। शालीन भनोट (Shalin Bhanot) और सुंबुल तौकीर (Sumbul Touqeer) की दोस्ती शुरुआत में लोगों को काफी पसंद आ रही थी। लेकिन बाद में सुंबुल, शालीन को लेकर काफी पजेसिव नजर आने लगीं। क्योंकि शालीन, टीना को पसंद करते हैं तो सुंबुल को कई बार रोते हुए और अकेला महसूस करते हुए देखा गया। जिसके बाद उनके पिता ने शो में आकर उन्हें काफी समझाया। जिसके बाद सुंबुल ने खुद को बदलने की कोशिश की।

लेकिन पिछले एपिसोड में शालीन को लेकर सुंबुल (Sumbul Touqeer) का अलग ही साइड देखने को मिला। टीना के पैर की चोट को लेकर एमसी स्टैन और शालीन के बीच फाइट हुई, जिसमें स्टैन फिजिकल होते दिखे। इस दौरान सुंबुल शालीन को पकड़ती और रोते हुए दिखीं। इतना ही नहीं सुंबुल ने टीना को भी शालीन से बात नहीं करने दिया और चिल्लाती रहीं। इसपर टीना भड़क गईं और वहां से चली गईं।

दर्शकों ने सुंबुल को बताया ओवर एक्टिंग की दुकान
सुंबुल को इस तरह देख सोशल मीडिया पर उनकी खिंचाई हो रही है। ट्विटर पर लोग उनका वीडियो शेयर कर उन्हें ओवर एक्टिंग की दुकान कर रहे और उन्हें बेघर करने की मांग कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि जिस तरह सीजन 13 मे शहनाज, सिद्धार्थ को लेकर पजेसिव थीं, सुंबुल भी वैसा बनने की कोशिश कर रही हैं।

सलमान को नहीं पसंद आया सुंबुल का जुनून
कलर्स टीवी ने अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो शेयर किया है। जिसमें सलमान खान (Salman Khan) घरवालों के साथ बात कर रहे हैं। सलमान, सुंबुल से उनके बर्ताव को लेकर बात करते हैं। सलमान,टीना से कहते हैं,”टीना सच बताओ या ये सिर्फ मुझे ही लगता है कि सुंबुल,शालीन को लेकर ऑबसेस्ड है।” इसपर टीना कहती हैं,”हां सर पूरी तरह से।”

साजिद खान ने भी मानी ये बात
इसके बाद सलमान खान, निमृत से पूछते हैं तो वो भी इस बात पर हामी भरती हैं। साजिद खान से जब इसे लेकर सवाल किया जाता है तो वो कहते हैं,”वो उन्हें बहुत पसंद करती हैं, जैसे की क्रश हों।”

फिर सलमान कहते हैं कि इतनी कौनसी गहरी दोस्ती है कि टीना को पांच मिनट नहीं दे रही बोलने के लिए। इसपर सुंबुल के पास कोई जवाब नहीं होता और वो हाथ जोड़कर कहती हैं कि उन्हें अब घर जाना है और रोने लगती हैं। सलमान कहते है कि रोका किसने हैं। इसके बाद शालीन को सिर पर हाथ रखे दिखाया गया है और उनके पास सुंबुल की जगह अर्चना बैठी हैं। जिससे यूजर्स को लग रहा है कि सुंबुल बिग बॉस से बाहर आ गई हैं।