Bharat, Chashni Song Out: सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म BHARAT से ‘स्लो मोशन’ गाने के बाद अब एक और नया गाना सामने आया है। ‘चाशनी’ गाने को सलमान खान के फैन्स बेहद पसंद कर रहे हैं। वजह है कि सलमान खान के साथ इस गाने में कैटरीना कैफ रोमांस कर रही हैं। इससे पहले फिल्म का ‘स्लोमोशन’ गाना भी आया था, जिसमें सलमान खान दिशा पाटनी के साथ डांस और रोमांस कर रहे थे। ‘चाशनी’ गाने में सलमान खान ने व्हाइट कलर का चिकन कुर्ता पहना है, तो वहीं कैटरीना कैफ भी पिंक कलर की साड़ी में लिपटी नजर आ रही हैं।
गाने की शुरुआत में सलमान कहते हैं- ‘इंडियन सिनेमा को उस वक्त मिल गया था उसका पहला सुपरस्टार -राजेश खन्ना, लेकिन हम थे ओल्ड स्कूल यानी कि दिलीप कुमार के फैन और हमें मिल गई थी हमारी सायरा बानो।’ गाने को काफी शानदार तरीके से फिल्माया और पेश किया गया है। गाने को अभिजीत श्रीवास्तव के साथ विशाल-शेखर की जोड़ी ने मिलकर बनाया है। लिरिक्स दिए हैं इर्शाद कामिल ने और गाने की कोरियोग्राफी वैभवी मर्चेंट ने की है।
सलमान और कैटरीना की जोड़ी वैसे ही हिट है, ऐसे में ‘टाइगर जिंदा है’ के बाद सलमान और कैटरीना इस फिल्म में साथ नजर आ रहे हैं जिसको लेकर फैन्स काफी एक्साइटेड हैं। इस गाने को देख आपको टाइगर जिंदा है के गाने ‘दिल दीयां गल्ला’ की भी जरूर याद आएगी। देखें सलमान की अपकमिंग फिल्म ‘भारत’ का नया गाना…
फिल्म भारत में सलमान खान, कैटरीना कैफ और दिशा पाटनी के अलावा तब्बू और सुनील ग्रोवर भी हैं। इस फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सलमान खान अपने फैन्स के लिए हर ईद पर कुछ न कुछ खास करते हैं। ऐसे में इस बार ईद के खास मौके पर भाईजान सलमान अपने चाहने वालों के लिए ‘भारत’ ला रहे हैं।