Salman Khan’s Dabangg 3: सलमान खान अपनी आने वाली फिल्म दबंग में चुलबुल पांडेय के रूप में फिर से लोगों का एंटरटेन करने वाले हैं। प्रभुदेवा के निर्देशन में बन रही दबंग फ्रेंचाइज की तीसरी किश्त में सलमान रज्जो यानी सोनाक्षी सिन्हा के साथ रोमांस करते तो नजर आएंगे ही इसके साथ ही एक और स्टार किड फिल्म में नजर आने वाली हैं, जिसके साथ सलमान अपने यंग लाइफ में रोमांस करते नजर आने वालोे हैं। यह एक्ट्रेस युवा चुलबुल के साथ रोमांस करती दिखेंगी। यह एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि मशहूर फिल्ममेकर संजय मांजरेकर की बेटी साईं मांजरेकर हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक साईं फिल्म में यंग चुलबुल के साथ रोमांस करती नजर आएंगी। उनका रोल फिल्म के प्रीक्वेल यानी पूर्व कड़ी के साथ जोड़ा जाएगा।

फिल्म में कई टकरावों को दिखाया जाएगा। फिल्म में विलेन का रोल कर रहे सुदीप एक स्टीरियोटाइप खलनायक ना होकर सामानांतर भूमिका नजर आते हैं। फिल्म में उनकी लाइफ की कहानी सकारात्मक ट्रैक के साथ ही शुरू होती है लेकिन किन्हीं परिस्थितियों के कारण वह एक बुरे आदमी में बदल जाता है। फिल्म में सलमान के साथ उसकी लड़ाई टॉम एंड जेरी के माफिक चलती है। सलमान और सुदीप के बीच कई टकराव के सीन्स दिखाई देंगे। दिलचस्प बात यह है कि अपनी पिछली रिलीज़ फिल्म भारत में सलमान दिशा पटानी के साथ रोमांस करते नजर आए थे।

गौरतलब है कि महेश मांजरेकर ने दबंग की पिछली किश्तों में सोनाक्षी के पिता की भूमिका निभाई थी। फिल्म में लगभग सभी किरदार पिछली फिल्मों के किरदारों को आगे बढ़ा रहे हैं। वहीं फिल्म में सलमान खान के पिता की भूमिका विनोद खन्ना के भाई प्रमोद खन्ना करेंगे। प्रभुदेवा द्वारा निर्देशित यह फिल्म 20 दिसंबर को स्क्रीन पर हिट होने के लिए तैयार है।