बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान (Salman khan) इन दिनों फिल्म ‘किसका भाई किसकी जान’ (Kiska Bhai Kiski Jaan) को लेकर चर्चा में हैं। इसे ईद के मौके पर 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। ऐसे में एक्टर इन दिनों इसकी धुआंधार प्रमोशन कर रहे हैं। इसी बीच कपिल शर्मा शो से उनका एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें उन्हें ये खुलासा करते हुए देखा जा सकता है कि उन्हें ‘जान’ कहने का हक किसके पास है।
दरअसल, सलमान खान इस वीकेंड कपिल शर्मा के शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में जाने वाले हैं। इसी दौरान की उनकी एक छोटी क्लिप सोशल मीडिया पर सामने आई है, जिसे उनके फैंस शेयर कर रहे है। शो में वो ‘किसका भाई किसकी जान’ का प्रमोशन करने के लिए पहुंचे हैं। ऐसे में इसी दौरान कपिल उनसे फिल्म के टाइटल से जुड़ा सवाल करते हैं कि वैसे तो भाई आपको हर कोई बोलता है, लेकिन आपने आजकल ‘जान’ बोलने के हक किसे दे रखा है? इस पर सलमान मजेदार रिएक्शन देते हैं, जो कि वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि सलमान खान कपिल के सवाल का जवाब देते हुए कहते हैं कि ‘किसी को हक मत देना जान बोलने का। जान से स्टार्ट होता है और फिर जान ले लेते हैं।’ ‘भाईजान’ की बात को सुनकर सभी ठहाके लगाकर हंसने लगते हैं और कुर्सी पर बैठीं अर्चना पूरन सिंह भी अपनी हंसी नहीं रोक पाती हैं। इस दौरान का नजारा तो बस देखते ही बनता है।
सलमान आगे कहते हैं कि ‘लड़कियां आपके पास आएंगी और कहेंगी कि मैं तुम्हारे साथ होकर कितनी खुश हूं। मैं इस बारे में बयां नहीं कर सकती हूं। थोड़ा सा वक्त निकल जाता है और फिर उसके बाद आई लव यू आता है और जैसे ही आई लव यू और जैसे ही पता चलता कि ये फंसा तो उसी वक्त आपकी जिंदगी बर्बाद।’ ‘सुल्तान’ एक्टर अपनी बात को खत्म करते हुए कहते हैं कि जान एक अधूरा शब्द है। शायद इस पर पूरा सेंटेंस ये होगा कि जान ले लूंगी तेरी, उसके बाद किसी और को जान बनाऊंगी फिर उसकी भी जान ले लूंगी। इसके बाद तो सारा माहौल हंसी में तब्दील हो जाता है। सभी ठहाके लगाकर हंसने लगते हैं। ‘कपिल शर्मा’ ये एपिसोड काफी मजेदार होने वाला है।
बहरहाल, अगर सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ की बात की जाए तो इसमें उनके साथ एक्ट्रेस पूजा हेगड़े लीड रोल में हैं। वहीं, शहनाज गिल, दग्गुबाती वेंकटेश, राघव जुयाल और सिद्धार्थ निगम भी अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं।
