बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सलमान खान का आज 56वां जन्मदिन है। उनके जन्मदिन के इस खास मौके पर बॉलीवुड सितारों से लेकर फैंस भी उन्हें खूब सारी बधाइयां दे रहे हैं। लेकिन इन सबसे इतर बीते दिन सलमान खान सांप के काटने की वजह से काफी चर्चा में आ गए थे। दरअसल, सलमान खान को उनके पनवेल फार्म हाउस पर सांप ने काट लिया था और हैरान होने की बात तो यह है कि सांप ने एक नहीं बल्कि तीन बार उन्हें डंसा था। इसके कारण एक्टर को छह घंटे तक अस्पातल में भी रहना पड़ा था।

सलमान खान ने इस बात का खुलासा उनके आवास के बाहर मौजूद मीडिया से बातचीत करते हुए किया। सलमान खान ने सांप काटने की कहानी साझा करते हुए बताया कि वह अब बिल्कुल ठीक हैं। उन्होंने कहा, “यह ज्यादा कुछ नहीं था। एक सांप हमारे कमरे में घुस आया था, क्योंकि फार्महाउस जंगलों में बना है। सांप के वहां आने से बच्चे डर गए, ऐसे में मैं उसे देखने गया एक डंडा मांगा।”

सलमान खान ने इस बारे में बात करते हुए कहा, “मुझे एक छोटी डंडी मिली, जिससे मैंने लंबी डंडी मंगाई। इसके जरिए मैंने सांप को उठाया और उसने भी खुद को डंडी से लपेट लिया। वह ऊपर चढ़ गया और मेरे हाथ के काफी नजदीक आ गया। मैंने सांप को दूसरे हाथ से पकड़ लिया और डंडी छोड़ दी, जिससे मैं उसे जंगलों में छोड़ सकूं।”

सलमान खान ने बताया कि वह एक कंधारी सांप था। एक्टर ने इस बारे में आगे कहा, “सांप को वहां देखने आए ग्रामीणों ने चिल्लाना शुरू कर दिया ‘कंधारी, कंधारी।’ उसी वक्त सांप ने मुझे काट लिया, यह देख लोग बोलने लगे ‘चावला चावला’ (सांप ने काट लिया), जिसके बाद उसने मुझे दोबारा काट लिया। इसके बाद वे लोग हॉस्पिटल, हॉस्पिटल चिल्लाने लगे। उनका कहना था कि मुझे जल्द से जल्द अस्पताल ले जाना चाहिए।”

सलमान खान ने किस्सा साझा करते हुए आगे कहा, “सांप जहरीला था और उसने मुझे दोबारा काट लिया। मुझे तुरंत ही अस्पातल ले जाया गया, लेकिन वहां हमें पता चला कि वह अलग तरीके का सांप था, कंधारी नहीं। अस्पताल से आते वक्त हमने देखा कि सांप वहीं पर मौजूद था, ऐसे में हम उसे दोबारा जंगल छोड़ आए। मैं अभी ठीक हूं, मुझे एंटी-विनम लगाया गया है, क्योंकि हम देखकर यह नहीं कह सकते थे कि सांप जहरीला है या नहीं। मुझे शॉट देने के बाद करीब छह घंटे तक ऑब्जर्वेशन में रखा गया था।”

सलमान खान ने बताया कि घटना से उनकी बहन काफी डर गई थीं। उन्होंने कहा, “मेरी बहन थोड़ा डर गई थीं, लेकिन मैंने सांप के साथ दोस्ती कर ली और फोटो भी क्लिक की। खास बात यह है कि अस्पताल पूरी तरह से सुसज्जित था और उनके पास हर प्रकार के सांपों के लिए विष-विरोधी मौजूद था।”