टेलीविजन रियलिटी शो ‘बिग बॉस 15’ के ग्रैंड फिनाले में तेजस्वी प्रकाश ने चमचमाती हुई ट्रॉफी अपने नाम की। ग्रैंड फिनाले में हाई वोल्ट एंटरटेनमेंट देखने को मिला, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा शहनाज गिल ने बटोरी। ग्रैंड फिनाले में विशेष मेहमान के तौर पर शामिल हुईं शहनाज गिल के कई सारे मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

एक वीडियो में शहनाज गिल सलमान खान के साथ खूब मस्ती करती दिखाई दे रही हैं। ऐसा पहली बार हुआ जब शहनाज गिल सिद्धार्थ शुक्ला के बिना इस शो में दिखाई दीं। शहनाज ने शौ के दौरान ही सिद्धार्थ शुक्ला को अपनी स्पेशल परफॉर्मेंस जरिए श्रद्धांजलि भी अर्पित की।

ग्रैंड फिनाले के दौरान शहनाज कभी सलमान खान के साथ हंसी मजाक करती तो कभी सिद्धार्थ की याद में बेहद भावुक दिखाई दीं। शहनाज की हालत देखने के बाद सलमान खान की आंखों से भी आंसू छलक आए।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में शहनाज गिल सलमान खान के साथ खूब मस्ती करती दिखाई दे रही हैं। वीडियो में सलमान खान शहनाज से कहते हैं, ‘कौन सी कैफ बताती थी आप खुद को। इस पर शहनाज अपने ही अंदाज में कहती हैं, “मैं तो अब इंडिया की शहनाज गिल हो गई हूं क्योंकि कैटरीना तो पंजाब की कैटरीना कैफ हो गई हैं… उन्होंने विक्की कौशल से शादी जो कर ली है।”

शहनाज की इन बातों पर सलमान खान कहते हैं…कैटरीना ने विक्की कौशल से शादी कर ली है, सब कुशल मंगल है…सब खुश हैं। इस पर शहनाज सलमान से कहती हैं, सर आप खुश रहो बस। शहनाज के इस अंदाज पर हर किसी की हंसी छूट जाती है। खुद सलमान भी मुस्कुराने लगते हैं।

शहनाज आगे कहती हैं आप सिंगल ज्यादा अच्छे लगते हो… सिंगल ही रहो। इस पर सलमान खान तपाक से कहते हैं, ‘जब सिंगल हो जाऊंगा तो ज्यादा अच्छा लगूंगा।’ इस पर शहनाज, सलमान खान की पोल खोलते हुए कहती हैं, “अच्छा कमिटेड हो।”

दोनों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। शो में शहनाज गिल लाइट पीच कलर की साड़ी पहने बेहद खूबसूरत अंदाज में शिरकत करने के लिए पहुंची थीं।