बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम से मुलाकात नहीं कर पाने पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें कलाम से मिलने के प्रयास करने चाहिए थे।

कलाम साल 2002 से 2007 के बीच देश का 11वां राष्ट्रपति रहे थे और लोग उन्हें ‘जनता के राष्ट्रपति’ के तौर पर याद करते हैं। सोमवार को आईआईएम शिलांग में एक व्याख्यान के दौरान दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया था।

वहीं सलमान ने कहा कि उनसे न मिल पाना उनका निजी नुकसान है। उन्होंने ट्वीट किया है कि जब आपका दिल कहे कि आपको किसी से मिलना चाहिए तो देर नहीं करनी चाहिए। मैं हमेशा कलाम साहब से मिलना चाहता था और मुझे इसके लिए प्रयास करने चाहिए थे। मेरा ही नुकसान है।

PHOTOS: रामेश्वरम में आज अब्दुल कलाम का अंतिम संस्कार, नरेंद्र मोदी भी जाएंगे 

Also Read: ‘Missile Man’ अब्दुल कलाम की 10 खास बातें…

ट्वीट की सीरीज में उन्होंने कहा है कि मैं कलाम साहब को मिस करूंगा, भारत उन्हें मिस करेगा। कलाम साहब एक अद्भुत शिक्षक थे। अपने आखिरी ट्वीट में उन्होंने लिखा था कि वह आईआईएम जा रहे हैं। एक वैज्ञानिक और एक राष्ट्रपति दोनों रूप में कलाम साहब भारत की कई पीढ़ियों के लिए एक सच्ची प्रेरणा थे।