Salman Khan Rakhi Sawant: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को एक बार फिर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जान से मारने की धमकी मिली है। सलमान के साथ इस बार राखी सावंत को भी धमकी भरा ईमेल मिला है। गिरोह की तरफ से जहां सलमान खान को जान से मारने की ‘धमकी’ दी गई है वहीं राखी सावंत को मामले से दूर रहने की चेतावनी मिली है। राखी को लिखा गया है कि अगर वो इस मामले से दूर नहीं होती हैं तो परिणाम भुगतना होगा। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है और इस पर अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।

राखी सावंत को क्यों मिली धमकी

इससे पहले, मार्च में जब सलमान खान को धमकी मिली थी तब राखी सावंत ने लॉरेंस बिश्नोई की धमकी पर कहा था कि सलमान एक दिग्गज अभिनेता हैं और किसी को भी उनके बारे में बुरा नहीं सोचना चाहिए। मीडिया से बात करते हुए कंट्रोवर्सी क्वीन उठक-बैठक लगाते हुए माफी मांगती नजर आई थीं।

राखी ने कहा था, “मैं सलमान खान भाई की तरफ से बिश्नोई समाज से माफी मांगती हूं। मेरे भाई सलमान पर बुरी नजर मत रखो। मैं कहती हूं सलमान खान एक नेक इंसान है..गरीबों के देवता हैं, एक लेजेंड है..सलमान भाई के झूठ दुआ करो, मैं चाहती हूं सलमान भाई के दुश्मनों की आंखे फूट जाए.. उनकी याद्दाश्त शक्ति खत्म हो जाए.. में अल्लाह से दुआ करती हूं कि कोई मेरे सलमान भाई के बारे में बुरा न सोचे।’

पिछले महीने ‘टाइगर’ अभिनेता को जान से मारने की धमकी देने वाले की पहचान रॉकी भाई के रूप में हुई थी। पुलिस ने जांच की तो पता चला कि धमकी देने वाला राजस्थान के जोधपुर का रहने वाला है, और खुद को गौ रक्षक बताता है।

सलमान खान ने खरीदी बुलेटप्रूफ SUV

धमकी के बाद सलमान खान के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है वहीं एक्टर ने भी बुलेटप्रूफ कार खरीद ली है। सलमान खान ने हाल ही में दुबई से एक नई निसान पेट्रोल एसयूवी इम्पोर्ट कराई है। यह गाड़ी अभी तक भारत में लॉन्च नहीं हुई है। यह सबसे महंगी और लोकप्रिय गाड़ियों में से एक है।

इससे पहले 18 मार्च को, बांद्रा पुलिस ने कथित तौर पर सलमान खान के कार्यालय को एक धमकी भरा ईमेल भेजने के लिए तीन व्यक्तियों – गैंगस्टर बिश्नोई, बराड़ और एक रोहित के खिलाफ FIR दर्ज की थी। प्राथमिकी प्रशांत गुंजालकर ने दर्ज कराई थी।

जब गुंजालकर शनिवार दोपहर सलमान खान के कार्यालय में मौजूद थे, तो उन्होंने देखा कि आईडी “रोहित गर्ग” से एक ईमेल आया था। ई-मेल में कहा गया है कि सलमान खान ने हाल ही में बिश्नोई द्वारा एक समाचार चैनल को दिया गया इंटरव्यू देखा होगा, और यदि नहीं, तो उन्हें इसे देखना चाहिए। सलमान को गोल्डी भाई के साथ आमने-सामने बात करनी चाहिए, “अभी भी समय है लेकिन अगली बार, झटका देखने को मिलेगा”।