सलमान खान इस वक्त उन्हें मिल रही जान से मारने की धमकियों को लेकर चर्चा में हैं, वहीं ऐश्वर्या राय भी उनके और अभिषेक बच्चन के रिश्ते को लेकर सुर्खियों में हैं। इसी बीच उनका एक पुराना वीडियो सामने आया है, जिसमें सलमान खान से ऐश्वर्या को लेकर उनके बर्ताव के बारे में सवाल किया जा रहा है। वीडियो में सलमान से फिजिकल अब्यूज पर सवाल किया गया कि क्या उन्होंने अपनी पूर्व में प्रेमिका पर हाथ उठाया था। उन्होंने क्या जवाब दिया आइये जानते हैं…

दरअसल ये वीडियो कई साल पुराना है, जब तनुश्री दत्ता ने मीटू मूवमेंट चलाया था। उस वक्त तमाम औरतों ने आगे आकर अपने साथ हुए उत्पीड़न के बारे में बात की थी। इससे पहले जब ऐश्वर्या राय और सलमान खान का ब्रेकअप हुआ था उस वक्त ऐश्वर्या ने भी उनपर ऐसे आरोप लगाए थे। इसे लेकर एनडीटीवी की एक पत्रकार ने सलमान से सवाल किया था कि क्या उन्होंने अपनी महिला मित्र पर हाथ उठाया?

इसके जवाब में सलमान ने कहा था, “वो महिला कह चुकी हैं कि मैंने उन पर हाथ उठाया था तो मैं इस पर कुछ नहीं कहना चाहता। हालांकि एक पत्रकार ने मुझसे काफी समय पहले इसके बारे में सवाल किया था तो मैंने उस समय टेबल पर अपना हाथ मार दिया था। वो पत्रकार हैरान हुआ था और वो टेबल थोड़ा टूट गया था। अब अगर मुझे किसी को मारूंगा, तो जाहिर सी बात है कि मुझे गुस्सा आ रहा होगा और जाहिर है मैं बेहद जोर से मारना चाहूंगा। तो मुझे लगता है कि अगर मैं किसी महिला पर हाथ उठाता हूं तो वो बच पाएंगी।”

बता दें कि ऐश्वर्या राय और सलमान खान फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ के वक्त एक दूसरे के नजदीक आ गए थे। दोनों की जोड़ी ऑनस्क्रीन और ऑफस्क्रीन खूब हिट हो रही थी। मगर इनका रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल पाया और 2002 में दोनों का ब्रेकअप हो गया। ऐश्वर्या ने सलमान को पजेसिव बॉयफ्रेंड बताया था और उनपर वॉयलेंस के आरोप भी लगाए थे। हालांकि सलमान ने कभी खुद पर लगे आरोपों का खंडन नहीं किया और न ही ऐश्वर्या के बारे में कुछ गलत कहा।

ऐश्वर्या ने साल 2007 में अभिषेक बच्चन से शादी कर ली थी और सलमान ने उनकी पसंद की तारीफ की थी। इंडिया टीवी के शो ‘आपकी अदालत’ में सलमान ने कहा था कि ऐश्वर्या अब किसी की पत्नी हैं और उन्हें इस बात की खुशी है कि उन्होंने अभिषेक बच्चन से शाद की, जो उनके लिए परफेक्ट इंसान हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…