बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान शनिवार को शिमला पहुंचे। बता दें कि सलमान यहां हिमांचल प्रदेश में अपनी अगली फिल्म ट्यूबलाइट की शूटिंग के लिए आए हैं। कबीर खान निर्देशित यह फिल्म नग्गर के अजीबोगरीब घरों में शूट की जाएगी। फिल्म में रोहतांग पास और लहौल-स्पिति और सोलंग नुल्लाह के सीन भी होंगे जो अपने आप में बेहद अद्भुद हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक फिल्म क्रू यहां पर 4 हफ्तों तक रुकेगा। सलमान के साले आयुश ने खुद की उनके बेटे अहिल शर्मा ने इंस्टाग्राम पर मनाली, हिमांचल प्रदेश की तस्वीरें पोस्ट की हैं। खबरों के मुताबिक सलमान की बहन अर्पिता भी उनके साथ यहां आई हैं।
सलमान की बहन अर्पिता खान के पति और सलमान के साले आयुश हिमांचल के मंडी से ही हैं। बता दें कि मई के अंत में सलमान और उनके परिवार ने मंडी विजिट किया था और पहली बार ग्रामीण विकास मंत्री अनिल शर्मा द्वारा आयोजित कराए गए सामुदायिक त्यौहार में भाग लिया था। इससे पहले इस फिल्म का शूटिंग शेड्यूल कश्मीर में था जो कि वहां चल रही अशांति के चलते ठीक से नहीं पूरा हो सका। जुलाई में इस फिल्म की शूटिंग लदाख में भी हुई जहां सलमान का स्वागत करने के लिए कुल्लू कस्बे के कई लोग पहुंचे। जब सलमान यहां पहुंचे तो उन्होंने हिमांचली टोपी पहनी हुई थी।

