Salman Khan: सलमान खान अपने फैंन के लिए हर ईद के मौके पर कुछ खास और नया लाते हैं। इस बार सलमान ने अपने चाहने वालों को ईद में तोहफे के तौर पर फिल्म ‘भारत’ दी। ऐसे में सलमान खान के फैंस ने भी उन्हें और उनकी फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स दिया। ईद के दिन सलमान खान के क्रेजी फैंस उनके घर गेलेक्सी अपार्टमेंट के सामने हुजूम लगा कर खड़े हो गए। सलमान खान के इंतजार में घंटों खड़े रहे फैंस तब तक अपनी जगह से नहीं हिले जब तक सलमान खुद फैंस से मिलने नहीं आए।

इसके बाद सलमान खान अपने घर की बालकोनी में आए और आकर अपने फैंस को वेव करने लगे। तब जाकर फैंस को राहत मिली और खुशी के मारे सलमान का इंतजार करने वाले फैंस हुटिंग करते और सीटियां बजाते दिखाई दिए। सलमान जब अपनी बालकोनी में आए तो उनके चाहने वालों ने सलमान का स्वागत अपने फोन के फ्लैश जलाकर किया। ऐसे में सलमान के सामने जो नजारा है वहां से दिख रहा है कि कैसे फैंस के चेहरे जगमगा उठे। देखें ये वीडियो:-

बता दें, हाल ही में रिलीज हुई सुपरस्टार सलमान की फिल्म ‘भारत’ को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। कुछ लोग तो ‘भारत’ को देखने के बाद सीधा सलमान के घर के सामने जा खड़े हुए और सलमान को ईद की बधाई कुछ इस तरह से देते दिखे।

सलमान खान की फिल्म में उनके साथ मुख्य भूमिका में कैटरीना कैफ और सुनील ग्रोवर हैं। फिल्म क्रिटिक्स के मुताबिक पूरी फिल्म में सलमान खान के ये ही दोनों चमक रहे हैं। फिल्म में दिशा पाटनी, जैकी श्रॉफ, तब्बू और नोरा फतेही भी हैं।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)