पिछले साल जून के महीने में खबर आई थी कि सलमान खान की संस्था बीइंग ह्यूमन ने एक बच्चे के लीवर ट्रांसप्लांट के लिए 2 लाख रूपये की मदद की थी। इस बच्चे के पैरेंट्स ने उस वक्त सलमान खान और उनके संस्था को शुक्रिया अदा भी किया था। अब एक और खबर आई है जब सलमान खान कैंसर से पीड़ित एक बच्चे से मिलने अस्पताल पहुंच गए। सलमान खान को यहां यह भी मालूम चला कि यह बच्चा उनका जबरदस्त फैन भी है। इसीलिए उसके परिजनों ने उनसे अपील की थी कि वो एक बार उससे मिलने अस्पताल जरूर आएं।

दरअसल यह बच्चा मुंबई के टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल में पिछले कई दिनों से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जंग लड़ रहा है। गोविंद नाम के एक शख्स ने सलमान खान से गुजारिश की थी कि वो उनके भतीजे से आकर एक बार मिल लें। इसके बाद सलमान खान इस बच्चे से मिलने अस्पताल पहुंच गए। सलमान खान के अस्पताल पहुंचने और बीमार बच्चे के साथ समय गुजारने का एक वीडियो भी इंटरनेट पर वायरल हुआ है।

वीडियो में नजर आ रहा है कि यह नन्हा मासूम अस्पताल की बेड पर लेटा हुआ है। सलमान खान उस बच्चे के करीब जाकर उससे बातचीत कर रहे हैं और उसे हंसाने की कोशिश भी कर रहे हैं। सलमान खान ने अस्पताल में भर्ती दूसरे बच्चों से भी मुलाकात की। इस वीडियो को बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट विकास गुप्ता ने भी शेयर किया है।

आपको बता दें कि सलमान खान अपने एनजीओ बीइंग ह्यूमन के जरिए कई सारे जरूरतमंद लोगों की अक्सर मदद करते हैं। बहरहाल अभी सलमान खान की अगली फिल्म ‘भारत’ का उनके प्रशंसकों को बेसब्री से इंतजार है। इस फिल्म में कैटरीना कैफ भी नजर आएंगी। कहा जा रहा है कि सलमान खान की इस फिल्म में दर्शकों को एक्शन का भरपूर डोज मिलेगा।