बॉलीवुड दबंग स्टार सलमान खान के रेप वाले बयान पर विवाद पैदा होने के बाद अरबाज खान उनके बचाव में उतर आए हैं। अरबाज का कहना है कि जब उन्हें लगेगा कि उन्होंने बयान गलत दिया है तो माफी मांग लेंगे। हालांकि, अरबाज से पहले सलमान के पिता उनके बयान के लिए माफी मांग चुके हैं। गौरतलब है कि सलमान ने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘रेप के बाद महिला की जैसी स्थिति होती है, फिल्म की शूटिंग खत्म होने के बाद वैसे ही हमारी हालत हो जाती है।’
सलमान के इस बयान के बाद उन पर निशाना साधे जाने लगा। राष्ट्रीय महिला आयोग ने उन्हें माफी मांगने के लिए सात दिनों का वक्त दिया है। वहीं सोशल मीडिया यूजर्स भी सलमान के इस बयान की निंदा करते हुए माफी की मांग कर रहे हैं।
Read Also: सलमान की बात पर पिता सलीम खान ने मांगी माफी, कहा- बेटे का बयान गलत, पर इरादा नहीं
सलमान के बचाव में उतरे अरबाज ने मुंबई में एक इवेंट के दौरान कहा, ‘कुछ चीजें होती हैं जिनके बारे में हम बात करते हुए जिक्र करते हैं। लेकिन इसके पीछे इरादा देखना चाहिए कि ये क्यों कहा गया। सलमान ने जो कहा उसमें मुझे कोई शक नहीं है, उनका इरादा गलत नहीं था। यह एक किसी से तुलना करते हुए बयान था। ‘मैं एक गधे की तरह काम करता हूं’ कहते हैं तो एनिमल एक्टिविस्ट आपके पीछे पड़ जाएंगे।’
Read Also: ‘बलात्कार पीडि़त महिला’ वाले बयान पर फंसे सलमान खान, टि्वटर पर लोगों ने कहा- और बनाओ रियो एंबेसेडर
साथ ही अरबाज ने कहा, ‘जब सलमान का लगेगा की उनका बयान गलत था तो वे माफी मांग लेंगे। लेकिन मैं मानता हूं कि मैं इसका हकदार नहीं हूं कि उनसे कहूं कि आपको माफी मांगनी होगी। मैं मानता हूं कि उन्हें अपना पक्ष रखना चाहिए क्योंकि यह एक विवाद बना दिया गया है। इसलिए जवाब देना बनता है। लाखों लोग उनके फैन हैं। वे एक यूथ आइकॉन हैं।’
Read Also: Salman Khan, यानि विवादों के SULTAN, 2002 से लगातार चल रहा सिलसिला
सलमान के पिता सलीम खान ने मंगलवार को माफी मांगते हुए कहा था, ‘निसंदेह सलमान ने जो कहा, वह गलत था। तुलना, उदाहरण और संदर्भ भी, मगर उनका इरादा गलत नहीं था। फिर भी, मैं उसके परिवार, उसके फैंस और उसके दोस्तों की तरफ से माफी मांगता हूं।’
Undoubtedly what Salman said is wrong, the simili, example and the context. The intention was not wrong.
— Salim Khan (@luvsalimkhan) June 21, 2016
Nevertheless I apologise on behalf of his family his fans & his friends. Forgiveness is to pardon the unpardonable or it is no virtue at all
— Salim Khan (@luvsalimkhan) June 21, 2016
साथ ही सलीम ने मीडिया पर मामले को तूल देने का आरोप लगाते हुए कहा कि, ‘गलतियां करना इंसान की फितरत है, माफ करना दैवीय है। अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस पर इस गलती पर अपनी दुकान ना चलाएं।’
To err is human to forgive divine. Today on Intl yoga day lets not run our shops on this mistake.
— Salim Khan (@luvsalimkhan) June 21, 2016