बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान पिछले दिनों ‘‘बलात्कार’’ पर की गई एक विवादित टिप्पणी के मामले में महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग :एमएससीडब्ल्यू: के सामने पेश नहीं हुए, जिसके बाद आयोग ने अभिनेता को सम्मन जारी कर सात जुलाई को पेश होने का आदेश दिया । इससे पहले राज्य महिला आयोग ने सलमान को नोटिस भेजकर आज पेश होने को कहा था । इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग की ओर से भेजे गए नोटिस के जवाब में भी सलमान ने कथित तौर पर ‘‘माफी नहीं’’ मांगी और आयोग उनके जवाब से संतुष्ट नहीं है । दोहरी परेशानी की दुहाई देते हुए सलमान ने अपने वकील के जरिए महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग को कल एक पत्र भेजकर कहा कि राष्ट्रीय महिला आयोग पहले ही उनके मामले पर सुनवाई कर रहा है, लिहाजा एक ही मामले की सुनवाई एक साथ दो जगहों पर नहीं की जा सकती ।
सलमान के जवाब पर विचार करने के बाद राज्य महिला आयोग ने उनकी दलीलों पर असंतोष जाहिर किया ।
महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहटकर ने पत्रकारों को बताया, ‘‘आयोग और इसके सदस्यों ने अभिनेता की ओर से भेजे गए पत्र का अध्ययन किया और इसे असंतोषजनक पाया । पत्र में कहा गया है कि मामले की सुनवाई पहले ही राष्ट्रीय महिला आयोग की ओर से की जा रही है और इसलिए, यह दोहरी परेशानी हो जाएगी ।’’ विजया ने कहा, ‘‘लेकिन हमारा मानना है कि हमारे राज्य आयोग को समवर्ती शक्तियां प्राप्त हैं और मामले की सुनवाई दोनों जगह हो सकती है ।’’ उन्होंने कहा कि आयोग ने अब सलमान को सम्मन जारी कर सात जुलाई को पेश होने और अपना पक्ष रखने के आदेश दिए हैं । यह पूछे जाने पर कि यदि सलमान सात जुलाई को भी राज्य महिला आयोग के सामने पेश नहीं हुए तो क्या कार्रवाई की जाएगी, इस पर विजया ने कहा, ‘‘इस पर उस दिन फैसला किया जाएगा ।’’ दिल्ली में राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ललिता कुमारमंगलम ने आज कहा कि सलमान ने बलात्कार वाली अपनी टिप्पणी पर आयोग को दिए गए जवाब में ‘‘माफी नहीं’’ मांगी है । उन्होंने कहा कि आयोग इस मामले पर विचार कर रहा है ।
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ने कहा, ‘‘सलमान खान ने एक जवाब भेजा है और इसमें माफी मांगने जैसा रूझान नहीं है । हमें अब यह फैसला करने की जरूरत है कि आगे क्या करना है । हमें देखना है कि हमारे अधिकार क्षेत्र में क्या है और इसमें कैसे कानूनी पहलू शामिल हैं….।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हम अभी सलमान खान के जवाब का ब्योरा नहीं देने जा रहे । हमें पहले विस्तार से देखना होगा, अपने वकीलों से विचार विमर्श कर । इसके बाद ही हम उनके जवाब और अपने अगले कदम को सार्वजनिक करेंगे ।’’ सलमान ने कल शाम एक वकील के जरिए ई-मेल कर राष्ट्रीय महिला आयोग को अपना जवाब भेजा था जबकि आयोग ने नोटिस सीधा बॉलीवुड अभिनेता के आवास पर भिजवाया था ।
ललिता ने कहा, ‘‘जवाब उनके वकील की तरफ से आया है, इसका मतलब है कि यह एक कानूनी जवाब है । इसलिए हम ऐसे ही जवाब नहीं दे सकते ।’’ महिला आयोग की अध्यक्ष ने इससे पहले कहा था कि यदि अभिनेता ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया तो उन्हें आयोग के सामने पेश होने के लिए कहा जा सकता है ।
पिछले दिनों जब सलमान से ‘‘सुल्तान’’ फिल्म की थकाने वाले शूटिंग के अनुभव के बारे में पूछा गया था तो बॉलीवुड अभिनेता ने कहा था, ‘‘जब मैं शूटिंग के बाद रिंग से बाहर आता था, तब मैं एक बलात्कार पीड़िता की तरह महसूस करता था । मैं सीधा चल नहीं पाता था ।’’ हालांकि, इसके तुरंत बाद सलमान ने कहा था, ‘‘मुझे नहीं लगता कि मुझे ऐसा कहना चाहिए था ।’’ सलमान के इस बयान के बाद चौतरफा विवाद पैदा हो गया था और कई महिला संगठनों ने आक्रोश जाहिर किया था । बॉलीवुड अभिनेता की विवादित टिप्पणी को ‘‘संवेदनाहीन और निंदनीय’’ करार देते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग ने पिछले हफ्ते अभिनेता को नोटिस जारी किया था और जवाब देने के लिए पांच दिन का वक्त दिया था ।गौरतलब है कि ‘‘सुल्तान’’ फिल्म में सलमान कुश्ती करने वाले एक पहलवान की भूमिका निभा रहे हैं ।