बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म किसी का भाई किसी की जान को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। एक्टर इस समय फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इस फिल्म से बिग बॉस फेम शहनाज गिल अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। सलमान खान और शहनाज गिल के अलावा फिल्म में पूजा हेगड़े लीड रोल में हैं।
यह फिल्म ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म को सफल बनाने के लिए अभिनेता और फिल्म की टीम कड़ी मेहनत कर रहे हैं। हाल ही फिल्म की पूरी टीम कपिल शर्मा के शो पर प्रमोशन के लिए पहुंची थी। कपिल के साथ मस्ती करने के दौरान सलमान ने शहनाज और सिद्धार्थ को लेकर ऐसी बात बोल दी, जिसकी हर जगह चर्चा हो रही है। कपिल के शो का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
सिडनाज के फैंस पर भड़के सलमान खान
दरअसल हाल ही में सलमान खान अपनी फिल्म किसी का भाई किसी की जान का प्रमोशन करने के लिए फिल्म की पूरी कास्ट के साथ द कपिल शर्मा शो पर पहुंचे थे। जहां पहले तो फिल्म की पूरी टीम ने कपिल के शो पर खूब मस्ती की। बाद में जब कपिल शहनाज से पूछते हैं कि वो इतनी प्यारी कैसे हैं।
इसका जवाब शहनाज ने अपने अंदाज में बताना शुरू ही किया था कि इतने में सलमान खान शहनाज को रोकर कर कहते हैं कि, ‘इसको सोशल मीडिया पर बहुत कुछ बोलते हैं लोग। और ये सिडनाज-सिडनाज क्या लगा रखा है। अब वो दुनिया में नहीं रहा, वो जहां भी होगा, वो खुद भी चाहेगा कि इनकी जिंदगी में कोई आए, शादी हो जाए, बच्चे-वच्चे हो जाएं। लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ हैं जो सिडनाज सिडनाज लेकर…क्या जिंदगी भर यह कुंवारी रहेगी क्या?’
सलमान खान आगे कहते हैं कि ‘और जितने भी यह सिडनाज सिडनाज करते हैं, उनमें से एक को इसने चुन लिया वो खुद बोलेगा कि हां मैं तुम्हारे लिए ठीक हूं। किसी की बातें सुनना नहीं। अपने दिल की सुनो और अपनी जिंदगी में आगे बढ़ो।’ इस पर कपिल शर्मा कहते हैं कि बिल्कुल सही बात है। वहीं शहनाज गिल भी सलमान की बातों को बहुत सीरियस होकर सुनती नजर आ रही हैं।
कब रिलीज हो रही हैं फिल्म
बता दें कि ‘किसी का भाई किसी की जान’, ईद के मौके पर 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म को फरहाद सामजी ने डायरेक्ट किया है। यह फिल्म सुपरहिट फिल्म वीरम का हिंदी रीमेक है। फिल्म में सलमान खान, वेंकटेश दग्गुबती, पूजा हेगड़े, जगपति बाबू, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह, अभिमन्यु सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, शहनाज गिल, पलक तिवारी और विनाली नजर आएंगे।