बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की अपकमिंग फिल्म रेस-3 का मोशन लोगो रिलीज हो गया है। फिल्म के मोशन लोगों को खुद सलमान खान ने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है। इसके साथ ही सलमान खान ने फिल्म कब रिलीज हो रही है यह भी बताया है। सलमान खान के द्वारा शेयर किए वीडियो में बैकग्राउंड में सलमान खान की आवाज सुनाई देती है। सलमान खान कहते हुए नजर आ रहे हैं, ऑन योर मार्क्स, गेट सेट रेडी गो। इसके बाद वीडियो में रेस 3 का लोगों सामने आता है वहीं इसके साथ ही एक फीमेल की भी बैकग्राउंड से आवाज आती है सलमान खान इज रेडी। सलमान खान वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, तीन महीने बाद।

रेमो डिसूजा द्वारा निर्देशित फिल्म रेस-3 में सलमान खान के साथ जैकलीन फर्नांडीज, अनिल कपूर, बॉबी देओल, डेजी शाह और साकिब सलीम मुख्य किरदारों में नजर आने वाले हैं। फिल्म रेस की पहले और दूसरे पार्ट में अभिनेता सैफ अली खान मेन लीड थे जबकि इस बार तीसरी सीरीज में मेन लीड में सलमान खान नजर आएंगे। फिल्म ईद के मौके पर 15 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

SALMAN KHAN, actor SALMAN KHAN, SALMAN KHAN wants to buy hourse, SALMAN KHAN, SALMAN KHAN'S RS 2 CRORE OFFER for horse, entertainment, jansatta
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान। (Photo Source: Instagram)

रेस-3 सलमान खान की साल 2018 की पहली रिलीज होगी। वहीं सलमान खान की दूसरी फिल्म दंबग 3 भी दिसंबर में रिलीज होगी। फिल्म की शूटिंग आखिरी चरण में हैं। कहा जा रहा है कि जल्द ही फिल्म की शूटिंग खत्म हो जाएंगी। फिल्म के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग अबूधाबी में होगी। जिसके लिए फिल्म की पूरी टीम वहां पहुंच भी गई है। एक्टर नरेंद्र झा का दिल का दौरा पड़ने के कारण निधन हो गया है। फिल्म में नरेंद्र झा काम कर रहे थे हालांकि अब देखना होगा कि वह फिल्म में नजर आएंगे या नहीं।