सलमान खान की फिल्म ‘रेस 3’ से सोमवार को उनका फर्स्ट लुक सामने आया था। वहीं, अब इसके बाद जैकलीन फर्नांडीस का फर्स्ट लुक भी जारी कर दिया गया है। जैकलीन फिल्म के पोस्टर में काफी बोल्ड लुक में नजर आ रही हैं। फर्स्ट लुक में जैकलीन अपने हाथ में गन पकड़ी हुई है। ब्लैक कलर के वी शेप टॉप में जैकलीन काफी स्मार्ट नजर आ रही हैं। जैकलीन ने पोस्टर में हाफ क्लच बालों के साथ हेयरस्टाइल बनाया हुआ है। सलमान खान ने जैकलीन के फर्स्ट लुक की तस्वीर ट्विटर पर जारी की है। सलमान ने साथ ही फिल्म में जैकलीन के कैरेक्टर का नाम क्या है, ये भी बताया है। सलमान ने इस पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा है, ‘जैसिका: रॉ पावर’। जैकलीन ने भी इस पोस्टर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। साथ ही कैप्शन देते हुए जैकलीन ने लिखा है, ‘…और पावर बहुत डेंजरस हो सकती है। #Race3 इस ईद।’

इससे पहले ‘रेस 3’ से सलमान खान का फर्स्ट लुक भी जारी किया गया था। फिल्म के पोस्टर में सलमान बहुत हैंडसम लग रहे हैं। सलमान ने भी पोस्टर में अपने हाथ में गन पकड़ी हुई है। सलमान ने इससे पहले अपनी इस फिल्म का टीजर भी अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया था। दर्शकों को सलमान और जैकलीन का फर्स्ट लुक काफी पसंद आ रहा है। सलमान के फर्स्ट लुक पोस्टर में उनके फैन्स ने कई सारे कमेंट्स किए हैं और फिल्म के लिए एक्साइटमेंट दिखाई है, वहीं जैकलीन के लुक को भी फैन्स द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।

जैकलीन का एक इंस्टाग्राम यूजर और फैन लिखता है, ‘फिल्म हिट है’। दूसरे यूजर ने लिखा रेस 3 के लिए बहुत एक्साइटेड हूं। तो दूसरे फैन ने भी लिखा, ‘फिल्म का बेसब्री से इंतजार , वेट नहीं कर सकता’। सलमान की फिल्म रेस 3 का उनके फैन्स को बेसब्री से इंतजार है। यह फिल्म इस साल ईद के मौके पर रिलीज होनी है। फिल्म में सलमान खान-जैकलीन फर्नांडीस के अलावा बॉबी देओल, डेजी शाह और अनिल कपूर भी हैं।

https://www.jansatta.com/entertainment/