लॉरेंस बिश्नोई लंबे समय से सलमान खान के पीछे हाथ धोकर पड़ा है, लेकिन पिछले कुछ महीनों से भाईजान को उसकी तरफ से लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही है। हाल ही में हुई बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान खान की जान को खतरा बढ़ गया है। वह ‘बिग बॉस 18’ में वीकेंड का वार की शूटिंग के लिए भी 60 से अधिक ज्यादा लोगों की सिक्योरिटी के बीच गए थे और उन्होंने कहा था कि वर्क कमिटमेंट न होता तो वो शूट के लिए नहीं जाते।
रोहित शेट्टी की ‘सिंघम अगेन’ में उनके किरदार चुलबुल पांडे का कैमियो था और रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इसे ड्रॉप कर दिया गया है। इसके बाद एक और खबर आ रही है कि सलमान ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ की शूटिंग को भी टाल दिया है।
टाइम्स नाउ की रिपोर्ट्स के मुताबिक भाईजान के किसी करीबी ने बताया है कि जान से मारने की धमकियां मिलने के कारण अब वो पहले अपनी सुरक्षा का ध्यान रख रहे हैं और वर्क कमिटमेंट कम कर रहे हैं। सूत्र ने कहा कि सलमान को सिर्फ कड़ी सिक्योरिटी देना पर्याप्त नहीं है, अब उसे कड़ी सुरक्षा प्रदान करना पर्याप्त नहीं है। अब सलमान कुछ समय के लिए शूटिंग नहीं करेंगे।
सूत्र ने कहा, “अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है, ‘सिकंदर’ के लिए काफी ज्यादा एक्शन की जरूरत है, निर्देशक मुरुगादॉस को सलमान का पूरा ध्यान चाहिए था। लेकिन अभी यह पॉसिबल नहीं लगता है। फिलहाल सबसे जरूरी बात सलमान और उनके परिवार की सुरक्षा है। किसी भी परिस्थिति में इससे समझौता नहीं किया जाएगा।”

बता दें कि ‘सिकंदर’ को 2025 ईद पर रिलीज किया जाना था और इसकी शूटिंग भी शुरू हो चुकी थी। फिल्म में सलमान खान के साथ नजर आने वालीं एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना और काजल अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर पुष्टि की थी कि शूटिंग शुरू हो गई है। इसके कुछ समय बाद खबर आई कि सलमान शूट पर घायल हो गए। फिल्म का निर्देशन मुरुगादॉस और इसका निर्माण साजिद नाडियाडवाला कर रहे हैं।
