सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘भारत’ की शूटिंग के लिए माल्टा में हैं। सलमान इस फिल्म की शूटिंग के साथ-साथ छुट्टियां भी मना रहे हैं। वे इस फिल्म को प्रमोट करने के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट भी कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी और कैटरीना की तस्वीर को भी शेयर किया था। इस तस्वीर के बाद सलमान ने अपनी मां सलमा के साथ तस्वीर शेयर की है।
सलमान खान ने इस तस्वीर को ट्वीट करते हुए लिखा ‘ बड़ा वाला आशीर्वाद मां के साथ समय गुजारने का वक्त मिला।’ सलमान खान इस तस्वीर में शर्टलेस दिखाई दे रहे हैं वहीं उनकी मां के हाथों में जूस का ग्लास है। सलमान के साथ ही साथ कैटरीना कैफ भी माल्टा में भारत की शूटिंग में व्यस्त हैं। कैटरीना ने भी सलमान की बहन अलवीरा के साथ एक तस्वीर शेयर की है।
View this post on Instagram
Bada wala blessing getting to spend time wid ur Maa . #MaltaDiaries #Bharat
गौरतलब है कि प्रियंका चोपड़ा ने फिल्म ‘भारत’ को छोड़कर सभी को हैरत में डाल दिया था। इस घटना के बाद खबर आई थी कि सलमान खान भी प्रियंका चोपड़ा से काफी नाराज चल रहे थेॆ। अटकलों का दौर शुरू हुआ और ये माना गया कि निक जोनास के साथ सगाई के चलते प्रियंका ने ये फिल्म छोड़ी है। हालांकि ये खबर बेबुनियाद साबित हुई क्योंकि प्रियंका ने सलमान की फिल्म को अपनी सगाई के लिए नहीं बल्कि एक हॉलीवुड फिल्म के लिए छोड़ा था। प्रियंका के इस फैसले का कैटरीना कैफ को फायदा मिला। फिल्म के मेकर्स कैट के अच्छे दोस्त हैं और प्रियंका के फिल्म से बाहर होते ही कैटरीना को इस रोल के लिए अप्रोच किया गया। सलमान और कैटरीना कैफ के बीच की केमेस्ट्री दर्शकों को शुरूआत से ही पसंद है। सलमान और कैटरीना को आखिरी बार ‘टाइगर जिंदा है’ में देखा गया था और ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। फिल्म भारत में सलमान, कैटरीना के अलावा दिशा पटानी, सुनील ग्रोवर और तब्बू जैसे सितारे नज़र आएंगे।