बॉलीवुड के उन चुनिंदा सुपरस्टार की लिस्ट में सलमान खान का नाम शामिल किया जाता है, जो फिल्मों के अलावा छोटे पर्दे के शो में भी बतौर होस्ट नजर आते हैं। बिग बॉस के मेजबानी अभिनेता पिछले कई सालों से लगातार करते आ रहे हैं। हालिया सीजन में भी वह अपने समझाने के तरीके को लेकर सुर्खियों का हिस्सा बने हुए हैं। वीकेंड का वार एपिसोड में देखने को मिला कि भाईजान ने अमाल मलिक को समझाते हुए बताया कि उन्हें भी कई चीजों के लिए दोषी ठहराया जाता है, जो उन्होंने की भी नहीं है। आइए जानते हैं कि अभिनेता ने ऐसा किस कारण के चलते कहा है।
बिग बॉस हाउस में अमाल मलिक का बर्ताव ज्यादातर लोगों को पसंद नहीं आ रहा है। हाल ही में कैप्टेंसी टास्क के दौरान उन्होंने फरहाना भट्ट और उनकी मां को बी-ग्रेड बताया। साथ ही, एक्ट्रेस के हाथ से खाने की प्लेट लेकर जमीन पर गिरा दी। इस पर होस्ट सलमान ने अमाल को चेतावनी देते हुए समझाया।
टीवी के विवादित रियलिटी शो के हालिया एपिसोड में देखने को मिला कि सलमान खान ने अमाल के पिता डब्बू मलिक को मंच पर बुलाया। इसके बाद सलमान ने खुद सिंगर अमाल मलिक को बताया कि उन्हें भी कई ऐसी चीजों के लिए दोषी ठहराया जाता है, जो उन्होंने कभी की भी नहीं है। हालांकि, इसके बावजूद भी वह धैर्य के साथ हर मामले का निपटारा करते हैं।
सलमान ने अमाल की लगाई क्लास
शनिवार के वीकेंड का वार में देखने को मिला कि अमाल और डब्बू दोनों एक-दूसरे को देखकर भावुक हो गए। इसके बाद सलमान ने बोलना शुरू किया। उन्होंने कहा, ‘मैं हर सप्ताह उन्हें कंट्रोल करने की कोशिश करता हूं। हालांकि, उसका अपने मन और जुबान पर बिल्कुल भी कंट्रोल नहीं है। अमाल, अब तुम छोटे बच्चे नहीं हो। भले ही बाद में अपनी गलती के लिए माफी मांगो, ये एक ऐसी चीज है जिसके ऊपर पूरी तरह से काबू पाना जरूरी होता है। सुष्मिता सेन ने एक बार बहुत प्यारी बात कही थी कि लोग तुम्हारे रिस्पॉन्स को हमेशा याद रखेंगे। मैं इस बात को अच्छे से समझता हूं, क्योंकि आज भी 30-40 साल पहले की कल्पनाओं की कीमत चुका रहा हूं। अमाल क्या तुम्हें इस बात पर भरोसा है कि तुण इन समस्याओं से निपट सकते हो? ये दुनिया काफी साथि है अमाल।’
सुपरस्टार ने अपनी बात पूरी करते हुए कहा, ‘मुझे उन चीजों के लिए भी दोषी बताया गया, जो मैंने कभी नहीं की और आज तक भी मैं ये चीजें सहता आ रहा हूं। अमाल क्या तुम्हारे अंदर इतनी मानसिक शक्ति है कि इन सभी चीजों का सामना कर लो। जब आप कही दान-पुण्य करते हैं, तो लोगों को यह दिखावा लगता है। संजू और मैं जिन सम्याओं से गुजरे हैं, उससे क्या आप निपट पाएंगे। पूरी दुनिया आपके खिलाफ हो सकती है और आपको अपना सिर नीचे रखना होगा और योद्धा की तरह अपना पूरा ध्यान काम में लगाना होगा।