Salman Khan: सलमान खान की बहन अर्पिता आयुष शर्मा ने बेटी को जन्म दिया है जिसका नाम आयत रखा गया है। सलमान खान एक के बाद एक खुशियां मिलने से बेहद खुश हैं। पहले दबंग रिलीज, फिर दबंग की सक्सेस, इसके बाद जन्मदिन और बिग बॉस के साथ 10 सालों के सफर की सक्सेस और अब आयत का आना।
सलमान खान इस वक्त खुशी के मारे 7वें आसमान पर हैं। सलमान खान ने खुद इस बारे में बिग बॉस शो के दौरान अनाउंस किया कि उनके घर नन्ही आयत आई है। सलमान ने इसके बाद ये भी कहा कि अब अपने जन्मदिन पर वह सिर्फ आयत का जन्मदिन मनाएंगे।
इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि सलमान अपनी बहन के बच्चों से कितना प्यार करते हैं। हाल ही में सलमान की बहन अर्पिता की उनकी बेटी आयत, बेटे आहिल और पति आयुष शर्मा के साथ तस्वीरें सामने आई। शर्मा परिवार की ये खूबसूरत तस्वीरें देख हर कोई उन्हें क्यूट फैमिली कह रहा है।
सलमान फैंस के लिए तो आयत का आना जैसे डबल खुशी है क्योंकि सलमान की फिल्म तो आई ही साथ ही सलमान के जन्मदिन पर उनकी नन्ही सी गुड़िया भी दुनिया में आई हैं। फैंस सलमान को खुश देखकर और खुश हैं। देखें तस्वीरें:-
आयुष शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी फैमिली की तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीर में आयुष आहिल अर्पिता और नन्ही आयत के साथ दिखाई दे रहे हैं। आयुष ने इन तस्वीरों को प्यारा सा कैप्शन भी दिया है- ‘ आयत वेलकम तुम्हारा स्वागत है इस खूबसूरत दुनिया में। तुम हमारी जिंदगी में ढेर सारी खुशियां लाई हो। तुम जिसे भी छुओ, जिसकी भी लाइफ में आओ खुशियां ही खुशियां लाओ।’
आयुष की इन तस्वीरों को देख कर फैंस की तरफ से बधाइयों का सिलसिला आना जारी है। फैंस लिख रहे हैं- ‘आयत वेलकम, खूब पढ़ों लिखो और अपने मामू जान सलमान का नाम रौशन करो।’
आयत की सूरत को लेकर कहा जा रहा है कि ‘गोल चेहरा है, अपनी मम्मा पे गई है आयत’। तो किसी ने कहा- ‘माशाअल्लाह कितनी खूबसूरत है। नजर न लगे। ‘