जब से सलमान खान ने अपनी अगली फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ की घोषणा की है, उनके प्रशंसक इसे लेकर काफी उत्साहित हैं। वहीं कहा जा रहा है कि यह फिल्म दक्षिण भारत की फिल्म की हिंदी रीमेक है।
खबरों की मानें तो फरहाद सामजी ने सलमान खान को यह फिल्म ऑफर की। फिल्म में हिन्दू-मुस्लिम वाला इमोशनल एंगल दिया गया है, जो चार भाइयों की कहानी है। बताया जा रहा है कि यह फिल्म अजित स्टारर ‘वीरम’ की रीमेक है। फिल्म निर्माताओं ने इस तमिल फिल्म का राइट्स लेने के बाद इसपर फिल्म बनाने का फैसला लिया।
साजिद नाडियाडवाला निर्देशक फरहाद सामजी के साथ मिलकर इसकी स्क्रिप्ट पूरी करने में जुटे में हैं। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में पूजा हेगड़े पहली बार सलमान खान के साथ दिखाई देंगी। फिल्म की शूटिंग अक्टूबर में शुरू होगी। सलमान खान की यह फिल्म ईद 2021 पर
रिलीज होगी।
मृणाल ठाकुर को मिली एक और फिल्म
सुपर-30’ और ‘बाटला हाउस’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी मृणाल ठाकुर जल्द ही सुपरहिट तमिल फिल्म ‘थाडम’ के हिंदी रीमेक में नजर आएंगी। हाल ही में मृणाल ने फिल्म ‘आंख मिचौली’ की शूटिंग खत्म की है और इसके बाद उन्होंने मई और जून की सारी तारीखें ‘थाडम’ के रीमेक के लिए दे दीं। हाल ही में इस फिल्म की घोषणा की गई थी। खबरों की मानें तो ‘थाडम’ में मृणाल के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा भी होंगे। मृणाल फिल्म में एक पुलिस ऑफिसर का रोल निभाएंगी, वहीं सिद्धार्थ डबल रोल में नजर आएंगे। यह फिल्म मर्डर मिस्ट्री पर आधारित एक थ्रिलर फिल्म है।
‘थाडम’ के हिंदी रीमेक का नाम फिलहाल तय नहीं हुआ है। वहीं फिल्म के 20 नवंबर तक रिलीज होने की संभावना है। इस फिल्म को टी-सीरीज के भूषण कुमार और मुराद खेतानी मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग मई में शुरू होगी

