फिल्म अभिनेता ऋषि कपूर ने सलमान खान की ईद पर प्रदर्शित फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ की तारीफ की है। रिषि (62) ने ट्विटर पर कबीर खान के निर्देशन में बनी फिल्म को सलमान की बेहतरीन फिल्म करार दिया है।
ऋषि ने लिखा है,‘सलमान आपने मेरी आंखें भिंगों दी। आपकी बेहतरीन फिल्म। लंबे समय के बाद कबीर खान आपकी बेहतरीन फिल्म देखने को मिली।’
‘बजरंगी भाईजान’ फिल्म में करीना कपूर खान और नवाजुद्दीन सिद्दकी ने भी काम किया है। फिल्म में सलमान ने एक हनुमान भक्त की भूमिका अदा की है जो एक मूक पाकिस्तानी लड़की को वापस उसकी मातृभूमि छोड़ने के लिए जाते हैं और उसे उसके परिवार से मिलवाते हैं।
ऋषि ने नवाजुद्दीन और फिल्म में मूक लड़की की भूमिका अदा करने वाली बाल कलाकार हर्षाली मल्होत्रा की सराहना की है।