एक्टर आमिर खान ने अपने दोस्त सलमान खान के ‘रेप’ वाले बयान पर अपने दिल की बात कही है। आमिर ने कहा कि सलमान का ऐसा बयान असंवेदनशील और दुर्भाग्यपूर्ण है। आमिर ने यह बात अपनी फिल्म दंगल के प्रमोशन के दौरान कही है। उन्होंने कहा, ‘जिस वक्त सलमान ने यह बयान दिया तब मैं वहां नहीं था। मैं सिर्फ मीडिया रिपोर्ट्स को पढ़ रहा हूं जिसमें सलमान का नाम लेते हुए लिखा गया है कि उन्हें बलात्कार पीड़ित महिला से अपनी तुलना की है। मेरे हिसाब से ऐसा बयान असंवेदनशील और दुर्भाग्यपूर्ण है।’
Read Also: एक साथ देखे गए सलमान और शाहरुख, साइकिल पर ले रहे थे मौसम का मजा, देखें तस्वीरें
इसके अलावा कार्यक्रम से जब पूछा गया कि क्या वह सलमान को कोई सलाह देना चाहेंगे? तो इस पर वह बोले, ‘मैं उन्हें सलाह देने वाला कौन होता हूं?’
Read Also: Sultan के प्रमोशन के लिए India’s Got Talent के मंच पर पहुंचे सलमान खान-अनुष्का शर्मा
I feel what he said is unfortunate and rather insensitive: Aamir Khan on Salman Khan's rape remark pic.twitter.com/4wINVLQjbx
— ANI (@ANI) July 4, 2016
#WATCH: Aamir Khan compares Salman Khan to a star and himself to a waiter, immediately apologizes for waiter remarkhttps://t.co/lJqbDydFbk
— ANI (@ANI_news) July 4, 2016
यह मामला सलमान खान के उस बयान के बाद सामने आया था जो उन्होंने सुल्तान के लिए पत्रकारों से बातचीत के दौरान दिया था। सलमान ने कहा था, ‘शूटिंग के दौरान उन छह घंटों में काफी उठाने का काम होता था। यह मेरे लिए काफी मुश्किल था क्योंकि यदि मैं किसी को उठा रहा हूं तो मुझे 120 किलो के व्यक्ति को 10 बार 10 अलग एंगल से उठाना होता था। इसके बाद उसे जमीन पर फेंकना होता था। हकीकत में जब लड़ाई होती है। तो रिंग में ऐसा नहीं होता है।’