कलर्स टेलीविजन के लोकप्रिय धारावाहिक बिग बॉस का दसवां सीजन जल्द ही टीवी स्क्रीन पर आने जा रहा है। इस बार भी इसे बॉलीवुड स्टार सलमान खान होस्ट करेंगे। खबरों के मुताबिक इस विवादित रिएलिटी शो के अक्टूबर महीने में आने की संभावना है। पहले ही शो के 2 प्रोमो रिलीज किए जा चुके हैं जो दर्शकों को काफी पसंद आए। इनमें से पहले प्रोमो में सलमान एक एस्ट्रोनॉट सूट में नजर आए, जबकि दूसरे प्रोमो में वह अपनी हाल ही में रिलीज हुई हिट फिल्म ‘सुल्तान’ वाले लुक में दिखे। और अब हम आपको सलमान का वह लुक दिखाने जा रहे हैं जिसमें वह शो में नजर आएंगे। सलमान के पसंदीदा डिजाइनर एशले रेबेलो जिन्होंने उनकी फिल्म ट्यूबलाइट के लिए ऑन स्क्रीन और ऑफ स्क्रीन का किया है, ने सलमान के बिग बॉस 10 के लिए उनका लुक अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है।
एशले ने सलमान के बिग बॉस 10 के लुक के साथ फोटो को कैप्शन दिया हैः “फिर साल का वही वक्त! #BiggBoss10 #Promo #SalmanKhan styled by #AshleyRebello.” उन्होंने 2 तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें सलमान एक तस्वीर में अपने दूसरे प्रोमो वाले सुल्तान लुक में नजर आ रहे हैं जबकि दूसरे में वह बिग बॉस वाले अपने फॉर्मल होस्ट लुक में हैं। स्टाइलिश और कूल दिख रहे सलमान सेट पर शूटिंग करते हुए। तो अब क्या आपको सलमान का यह बिग बॉस वाला लुक पसंद आया?
READ ALSO: बिग बॉस’ 10 में आम जनता भी ले सकेगी हिस्सा, जानें क्या हैं तरीका
It's that time of the year again! #BiggBoss10 #Promo #SalmanKhan styled by #AshleyRebello pic.twitter.com/Ga0Wv8E0cm
— Ashley Rebello (@ashley_rebello1) September 4, 2016
