India Independence Day 2018 (भारत का स्वतंत्रता दिवस): सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म भारत का फर्स्ट टीज़र लॉन्च हो गया है। सलमान खान ने अपनी इस मल्टीस्टारर फिल्म के टीज़र को लॉन्च करने के लिए स्वतंत्रता दिवस के दिन को चुना। 1 मिनट से भी कम समय के इस टीज़र में सलमान खान की आवाज़ सुनाई देती है और वे एक भावुक कर देने वाले डायलॉग को बोलते हुए सुने जा सकते हैं। सलमान ने इस टीज़र को ट्वीटर पर  शेयर करते हुए इस टीज़र का डायलॉग भी शेयर किया है।

रेस 3 के बाद सलमान खान की ये फिल्म भी मल्टीस्टारर होगी। इस फिल्म में सलमान के अलावा तब्बू, दिशा पाटनी, सुनील ग्रोवर, शशांक सनी अरोड़ा जैसे सितारे भी नज़र आएंगे। गौरतलब है कि प्रियंका चोपड़ा ने सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ को छोड़कर सभी को हैरत में डाल दिया था। इस घटना के बाद खबर आई थी कि सलमान खान भी प्रियंका चोपड़ा से काफी नाराज चल रहे थेॆ। अटकलों का दौर शुरू हुआ और ये माना गया कि निक जोनास के साथ सगाई के चलते प्रियंका ने ये फिल्म छोड़ी है। हालांकि ये खबर बेबुनियाद साबित हुई क्योंकि प्रियंका ने सलमान की फिल्म को अपनी सगाई के लिए नहीं बल्कि एक हॉलीवुड फिल्म के लिए छोड़ा था। प्रियंका के इस फैसले का कैटरीना कैफ को फायदा मिला।

फिल्म के मेकर्स कैट के अच्छे दोस्त हैं और प्रियंका के फिल्म से बाहर होते ही कैटरीना को ये रोल मिल गया। सलमान ने प्रियंका की फिल्म ‘भारत’ छोड़ने पर कहा था, ”अगर यहां पर काम नहीं कर रही हैं तो क्या हुआ वो वहां पर हिंदुस्तान का नाम रोशन कर रही हैं। अगर सलमान खान के साथ काम नहीं करना, वहां के किसी बड़े हीरो के साथ काम कर रही हैं और हिंदुस्तान का नाम रोशन कर रही हैं न।’ इस फिल्म को अली अब्बास जफर डायरेक्ट कर रहे हैं। इससे पहले अली, कैटरीना और सलमान के साथ फिल्म टाइगर ज़िंदा है में भी काम कर चुके हैं।

https://www.jansatta.com/entertainment/