लोकप्रिय टीवी रियलिटी शो बिग बॉस के नए सीजन को दर्शक लगातार काफी पसंद कर रहे हैं। बिग बॉस 16 के हर एपिसोड में दर्शकों को कई हंगामे और धमाके देखने को मिल रहे हैं। रिएलिटी शो बिग बॉस 16 का जल्द ही’वीकएंड का वार’ टेलीकास्ट होने जा रहा है। शो के मेकर्स ने ‘वीकएंड का वार’ के प्रोमोज रिलीज करने शुरू कर दिए हैं।
इस बार सलमान खान उन घरवालों की पोल खोलने वाले हैं जिन्होंने अब तक फेक का नाकाब ओढ़ा हुआ है। ‘बिग बॉस 16’ को एक महीने हो चुके हैं। अभी तक साजिद के गेम की तारीफ ही होती आई है। अब पहली बार सलमान, साजिद की क्लास लगाएंगे। सलमान उनसे पूछते हैं कि वह शो में किस वजह से हैं।
सलमान खान ने लगाई साजिद खान की क्लास
शुक्रवार के एपिसोड में सलमान खान ने साजिद खान को फटकार लगाई है। शो का नया प्रोमो सामने आया है। जिसमें सलमान खान ने फिल्ममेकर को डबल स्टैंडर्ज बताया है। प्रोमो में सलमान खान, साजिद से पूछा कि ‘साजिद इस घर के अंदर क्या रहे हैं?’ तब साजिद जवाब देते हैं, ‘वक्त आने पे पत्ते दिखाऊंगा।‘ सलमान उनसे कहते हैं, ‘वक्त ना यहां पर नहीं मिलता। आपको निकालने की वजह आप ही दे रहे हो। बात समझ आ रही है कि नहीं?‘
सलमान ने सौदर्या को दिखाई सच्चाई
साजिद खान के अवाला सलमान ने सौदर्य को भी आईना दिखाया है। सलमान ने सौंदर्या को गौतम विग का असली चेहरा दिखाने की भी कोशिश की है। सौंदर्या को एक सीक्रेट क्लिप दिखाई है। जिसमें शालीन और निमृत मिलकर सौंदर्या का मजाक उड़ा रहे होते हैं जिसपर गौतम सिर्फ हंस रहे होते है। इसी बात से सौंदर्या नाराज हो जाती हैं। गौतम से कहती हैं आप मेरी इज्जत ही रख लेते और वह फूट-फूटकर रोती दिखाई देती हैं।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
ये प्रोमो सामने आने के बाद साजिद खान के हेटर्स फिर से एक्टिव हो गए हैं। रवि नाम के यूजर ने लिखा कि साजिद को नॉमिनेशन में लाओ इसको तो हम ही बाहर कर देंगे बस फेयर रहना बिग बॉस’रिया नाम की यूजर ने लिखा कि ‘अब हुई ना बात।’एक यूजर ने लिखा कि ने लिखा कि ‘कुछ नहीं आता साजिद को सिवाय मां बहन के गालियों के।’ बता दें कि कई लोग साजिद पर इसलिए भी भड़क रहे हैं क्योंकि गौतम के राशन दांव पर लगाकर कैप्टन बनने पर साजिद खान ने उन्हें जमकर गालियां सुनाई थीं।