सुपरस्टार सलमान खान ने दुबई एक्सपो 2020 में अपने दबंग टूर रीलोडेड कॉन्सर्ट में अपनी परफॉर्मेंस से हर किसी को बेहद एक्साइटेड कर दिया। इसी दौरान शो में एक महिला कुछ ज्यादा ही एक्साइटेड दिखाई दी और कुछ अजीब हरकते करती नजर आई।
सलमान खान की ये महिला फैन चिल्लाने लगी कि वह केवल सलमान खान के प्रदर्शन को देखने के लिए कंसर्ट में आई है। सलमान ने बॉलीवुड हंगामा के साथ एक इंटरव्यू में कहा कि इन म्यूजिक कंसर्ट में म्यूजिक की वॉल्यूम इतनी ज्यादा होती है कि उनका ध्यान ऐसी चीजों की तरफ जा ही नहीं पाता।
म्यूजिक कंसर्ट में, उन्होंने स्टेज पर धमाकेदार एंट्री ली ऐसे में सलमान के फैंस उनका नाम लेते हुए और हूटिंग करते हुए हद से ज्यादा क्रेजी दिखाई दिए। वह मंच पर बैठे-बैठे मंच पर उतर गए। वह दो पंख वाले प्रॉप्स से घिरे हुए दिखाई दिए।
इस शो का एक वीडिया सामने आया है। जिसमें स्टेज के पास खड़ी एक महिला अचानक रोने लगी। वहीं पास खड़ी लड़की ने उसे चुप कराने की कोशिश की लेकिन लड़की चिल्लाते रही कि उसे सलमान खान से मिलना है। जिसके बाद शो के होस्ट मनीष पॉल को बीच में आना पड़ा। मनीष पॉल ने उसे सलमान खान से मिलवाने का वादा किया। वहीं मनीष पॉल भी एक बार डर गए। उन्होंने सिक्योरिटी गार्ड को कहा कि भाई ध्यान दे कहीं बेहोश ना हो जाए। हालांकि, लड़की चिल्लाती रही कि मैं सिर्फ सलमान खान सर के लिए आई हूं।
इवेंट मैनेजमेंट कंपनी जेए इवेंट्स ने इवेंट में सलमान और अन्य कलाकारों की तस्वीरें और वीडियो शेयर किए। इन वीडियो में आप देख सकते हैं कि गुरु रंधावा, दिशा पटानी, मनीष पॉल, आयुष शर्मा, सोनाक्षी सिन्हा, पूजा हेगड़े और सई मांजरेकर ने भी संगीत कार्यक्रम में परफॉर्मेंस दी।
कंसर्ट का बेहद शानदार अंदाज में समापन किया गया। इस दौरान सभी सेलिब्रिटी और तमाम फैंस सलमान खान के साथ स्टेज पर डांस और धमाल मचाते दिखाई दिए।
इससे पहले परफॉर्मेंस से पहले सलमान ने अपना एक्साइटमेंट जाहिर किया था। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर बुर्ज खलीफा के बैकग्राउंड में दो तस्वीरें साझा कीं। उन्होंने लिखा, “दुबई में प्रदर्शन करने के लिए आगे की तलाश में #Expo2020 पर #dabanggtourreloaded के लिए एक बार फिर से हाजिर हूं। DEC एरिना में रात 9 बजे @expo2020dubai #Dubai @theJAEvents @SohailKhan।”
सलमान के दूसरे कलाकारों के साथ रिहर्सल करने के वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आए। उन्हें अपने भतीजे आहिल और भतीजी आयत के साथ चिल करते भी देखा गया।
वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान अगली बार अली अब्बास जफर की टाइगर 3 में कैटरीना कैफ के साथ दिखाई देंगे। वह शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की पठान में एक कैमियो भूमिका निभाने के लिए भी तैयार हैं।
