सलमान खान (Salman khan) की मोस्टअवेटेड फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ (Kisi Ka Bhai Kisi ki Jaan) के ट्रेलर का फैंस को लंबे समय से इंतजार था। इसके ट्रेलर के रिलीज के ऐलान के बाद से लोग और भी एक्साइटेड थे। चर्चा थी कि इसमें भाईजान का अलग ही लुक देखने के लिए मिलने वाला है, जो की ट्रेलर में देखा जा सकता है। फिल्म की झलक ने फैंस को इंप्रेस कर दिया है। लोग मूवी की रिलीज से पहले ही इसे ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं। साथ ही सलमान का धांसू कमबैक कह रहे हैं। एक्टर ने इसके ट्रेलर की रिलीज का एक दिन पहले ही ऐलान कर दिया था।

सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ के ट्रेलर में भरपूर एक्शन और रोमांस देखने के लिए मिल रहा है। इसमें एक्टर और पूजा हेगड़े की कैमिस्ट्री ने फैंस का दिल जीत लिया है। वीडियो में देखकर आप स्टोरी का अंदाजा लगा सकते हैं कि सलमान कैसे भाईजान से किसी की जान बनते हैं और फिर गुंडा। इसमें उनकी और साउथ एक्टर वेकंटेश दग्गुबाती की जोड़ी भी दर्शकों को खूब जमी है। फिल्म में हिंदी के साथ-साथ साउथ एक्सेंट भी दिखने के लिए मिलने वाला है।

लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन

अगर सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ पर सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन्स की बात की जाए तो आप ट्विटर पर देख सकते हैं कि भाईजान के फैंस इसे रिलीज से पहले ही ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं। एक ने लिखा, ‘ट्रेलर कुछ ऐसा है कि रगों में बहता दौड़ता खून महसूस होने लगा।’ दूसरे ने लिखा, ‘परिवार के साथ फिल्म देखने के लिए टिकट बुक करने का इंतजार कर रहा हूं। सलमान खान खुद सुल्तान हैं।’ वहीं, एक ने तो शहनाज गिल को स्क्रीन शेयर करते हुए देखने के लिए एक्साइटमेंट दिखाई और लिखा, ‘ट्रेलर शानदार रहा। मैं शहनाज गिल को देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकती। आप दोनों को भी’। इसके साथ ही कइयों ने फिल्म को पहले ही ब्लॉकबस्टर बता दिया है। लोगों के रिएक्शन वायरल हो रहे हैं।

इस ईद पर रिलीज होगी सलमान खान की फिल्म

आपको बता दें कि सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ इस ईद पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसे आप 21 अप्रैल, 2023 को सिनेमाघरों में देख सकेंगे। मूवी का निर्देशन फरहाद समजी ने किया है। सलमा खान ने इसे प्रोड्यूस किया है। इसकी स्टारकास्ट की बात की जाए तो इसमें पूजा हेगड़े, साउथ एक्टर वेंकटेश, शहनाज गिल, सिद्धार्थ निगम, पलक तिवारी और एक्ट्रेस भूमिका चावला भी नजर आने वाली हैं।