सलमान खान (Salman khan) की बहुचर्चित फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ (Kisi Ka Bhai Kisi ki jaan) को लेकर लोगों के बीच काफी बज बना हुआ है। इसे ईद के मौके पर रिलीज किया जाएगा और फैंस को फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार भी है। ऐसे में अब एक के बाद एक इस फिल्म का नया गाना रिलीज कर दिया गया है, जिसमें आप अपने ‘भाईजान’ का नया और झक्कास लुक तो देखेंगे ही साथ ही शहनाज गिल (Shehnaaz gill) की एंट्री पर तो फ्लैट ही हो जाएंगे। इतना ही नहीं इस पार्टी सॉन्ग में जबरदस्त पंजाबी तड़का लगाया गया है। आप इस गाने के बोल के बारे में सोच रहे होंगे। चलिए वो भी बताते हैं।

दरअसल, सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ के नए गाने का टाइटल ‘ओ बल्ले बल्ले’ (O Balle Balle) है। गाने को जी म्यूजिक कंपनी के यूट्यूब चैनल की ओर से जारी किया गया है। यूट्यूब पर जारी किए गए इस गाने के वीडियो में आप ‘भाईजान’ को बडे़ बालों और डैशिंग अंदाज में देख सकते हैं। इस वीडियो सॉन्ग को देखकर आपका एक बार में मन नहीं भरने वाला है। इस गाने की एक और खास बात ये है कि इसमें आपकी चहेती शहनाज गिल (Shehnaaz gill) अपनी ग्लैमरस अदाएं दिखा रही हैं और उनकी एंट्री इतनी जबरदस्त होती है कि राघव जूयाल क्या स्क्रीन के सामने बैठे आप भी हिल जाएंगे। गाने में जैसे ही एक्ट्रेस की एंट्री होती है तो वो आंख मारती हैं। वहां, राघव बेहोश होते हैं और स्क्रीन के बाहर उनके फैंस उनकी अदाओं के कायल हो जाते हैं। वीडियो में आपको सिद्धार्थ निगम, पलक तिवारी, जस्सी गिल और विनाली भटनागर भी दिखेंगी मगर इन सब के बीच पंजाब की कैटरीना आपका दिल जीत लेगी।

‘किसी का भाई किसी की जान’ के नए गाने का वीडियो

सलमान खान की फिल्म के इस गाने को रिलीज किए हुए कुछ ही देर हुई है और इसे फैंस की ओर से जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। इस पंजाबी गाने को सुखबीर ने गाया ही नहीं है बल्कि इसका म्यूजिक तक उन्होंने ही तैयार किया है। लिरिक्स कुमार के हैं। वहीं, कोरियोग्राफर जय मास्टर हैं।

सलमान खान फिल्म्स प्रोडक्शन ‘किसी का भाई किसी की जान’ का निर्देशन फरहाद सामजी द्वारा किया गया है। इसमें सलमान खान, वेंकटेश दग्गुबाती, पूजा हेगड़े, जगपति बाबू, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह, अभिमन्यु सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, शहनाज गिल, पलक तिवारी और विनाली भटनागर हैं। साथ ही सलमान खान की फिल्म में सारे एलिमेंट मौजूद है जैसे एक्शन, कॉमेडी, ड्रामा और रोमांस। ये फिल्म इस ईद पर 21 अप्रैल को सिनेमाघरोंमें रिलीज की जाएगी।