Salman Khan on Sohail Khan and Seema Sajdeh: द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के तीसरे सीजन का पहला एपिसोड नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो चुका है। शो के पहले एपिसोड में सलमान खान गेस्ट के तौर पर पहुंचे। इस दौरान सलमान खान ने अपने भाई सोहेल खान की एक्स वाइफ सीमा सजदेह का मजाक उड़ाया।
शो के दौरान सलमान खान बता रहे थे कि उनके घर के दरवाजे हमेशा गेस्ट के लिए खुले रहते हैं। एक्टर ने फोटोग्राफर अविनाश गोवारिकर का किस्सा सुनाया और बताया कि वो उनके घर गैलेक्सी अपार्टमेंट रहने आए थे। उन्होंने कहा था कि वो रेंट पर घर ढूंढ़ लेंगे लेकिन फिर कई सालों तक वो सलमान खान के घर पर ही रहें।
सलमान ने एक बार अविनाश से पूछा कि घर नहीं मिला क्या? तो अविनाश ने कहा कि उन्हें घर मिल गया था लेकिन उन्होंने उसे सबलीज़ पर दे दिया और वो वहीं रहने लगे क्योंकि सलमान खान के घर का माहौल उन्हें अच्छा लग रहा था।
ये किस्सा बताते हुए सलमान खान ने सोहेल और सीमा के रिश्ते का जिक्र भी किया। सलमान खान ने बताया कि उसी दौरान सोहेल और सीमा ने भागकर शादी कर ली थी और अब वो भी भाग गई है।
इतना कहते ही सलमान खान और कपिल के शो के अन्य सदस्य हंसने लगते हैं।
आपको बता दें सोहेल खान और सीमा सजदेह ने साल 1998 में आर्य समाज रीति रिवाजों से शादी की थी, उनका पहला बेटा निर्वाण साल 2000 में और दूसरा बेटा योहान साल 2011 में हुआ। साल 2022 में सोहेल और सीमा अलग हो गए।
इस दौरान सलमान खान ने बताया कि उनकी फिल्म ‘तेरे नाम’ की फेमस हेयरस्टाइल पूर् राष्ट्रपति दिवंगत डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम से प्रेरित थी।
वहीं कपिल शर्मा ने जब सलमान खान से आमिर खान की गर्लफ्रेंड गौरी को लेकर सवाल किया तो एक्टर के जवाब ने सबको हंसा दिया। दरअसल कपिल ने सलमान से पूछा कि आमिर भाई ने सबको अपनी गर्लफ्रेंड से मिलवा दिया है, वो रुक नहीं रहे हैं और आप कर नहीं रहे हैं। इस पर सलमान ने कहा, ”आमिर की बात ही अलग है। वो परफेक्टनिस्ट हैं। जब तक वो शादी को परफेक्ट नहीं बना लेगा।” सलमान के इतना कहते ही वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगते हैं।
इस दौरान सलमान ने उस घटना का भी जिक्र किया जब एक फीमेल फैन उनके घर तक घुस आई थी। यहां क्लिक करके आप पढ़ सकते हैं।