सलमान खान अभी तक इंडस्ट्री में कई लोगों को लॉ़न्च कर चुके हैं। एक्टर्स-एक्ट्रेसेस से लेकर सिंगर-कंपोजर तक को सलमान ने इंडस्ट्री में काम दिलाने में मदद की है। सलमान इस साल अपने जीजा आयुष शर्मा को फिल्म लवरात्रि से लॉन्च कर चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली को भी लॉन्च करने में मदद की थी। हालांकि सूरज की फिल्म बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई।
माना जा रहा है कि आयुष के बाद सलमान अपने परिवार के एक और शख़्स को लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं। हाल ही में मुकेश अंबानी के घर रखी गई गणपति की पार्टी में सलमान खान एक नए चेहरे के साथ नजर आए। सोशल मीडिया पर अटकलों का दौर जारी था और कई लोग जानना चाहते थे कि सलमान खान के साथ सफेद सूट में पहुंची लड़की आखिर कौन है। ये शख्स कोई और नहीं बल्कि सलमान की भांजी अलीजे अग्निहोत्री है। अलीजे यूं तो स्टारकिड हैं पर वे लाइमलाइट से अक्सर दूर ही रहती हैं। हालांकि सलमान के साथ पार्टी में एंट्री करते ही वे चर्चा का विषय बन गईं।
गौरतलब है कि गणेश पूजा से पहले अलीजे अपने नाना-नानी के साथ वायरल हुई तस्वीर के कारण चर्चा में आ चुकी हैं। अतुल अग्निहोत्री ने तीनों की एक फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी। इस तस्वीर में अलीजे अपने नाना सलीम खान और नानी सलमा खान के साथ रिलैक्स करते हुए देखी जा सकती हैं।
