बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह बच्चों से आइसक्रीम मांगते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में सलमान खान बच्चों के साथ मस्ती करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। वीडियो को एक्टर बॉबी देओल ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। बॉबी ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, ”शुक्रिया सलमान खान। युवराज इस इवेंट का आयोजन करने के लिए धन्यवाद। आप सच में अद्भुत हैं।” वीडियो एक दिन में करीब एक लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इसके साथ बॉबी के द्वारा शेयर किए गए पोस्ट पर कमेंट करने वालों की संख्या भी हजारों में है।

वीडियो में सलमान खान कहते हुए नजर आ रहे हैं, ”मुझे भी आइसक्रीम चाहिए।” इसके साथ ही वह एक बच्चे से कहते हैं, “बेटा, चाचू को भी थोड़ी आइसक्रीम दे दो।” सलमान खान कहते हैं, “मैं इस इवेंट का पार्ट बनकर खुश हूं, मैं यहां हूं, इसकी वजह मेरे दोस्त युवराज हैं।” एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा- ऐसे ही बिंदास हंसते रहना। वहीं, एक अन्य यजूर ने लिखा – आपको देखकर सर बहुत खुशी हुई। एक फैन ने लिखा – सलमान खान हिंदी सिनेमा के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं।

बता दें कि सुपरस्टार सलमान खान को जोधुपर कोर्ट ने काला हिरण शिकार मामले पर सुनवाई करते हुए 5 साल की सजा और 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया था, हालांकि सलमान खान को 48 घंटों के अंदर ही कोर्ट ने बेल दी। सलमान पर आरोप है कि 1998 में फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान उन्होंने दो काले हिरणों का शिकार किया था। जोधपुर कोर्ट ने इस मामले पर 20 साल के बाद फैसला सुनाते हुए सलमान खान को दोषी करार दिया। सलमान खान के साथ सह आरोपी अभिनेता सैफ अली खान, अभिनेत्री तब्बू, नीलम कोठारी और सोनाली बेंद्रे को कोर्ट ने बरी कर दिया था। सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रेस-3’ की शूटिंग में बिजी हैं। फिल्म में सलमान खान के साथ जैकलीन फर्नाडींस, डेजी शाह, बॉबी देओल और अनिल कपूर भी नजर आएंगे।

https://www.jansatta.com/entertainment/