सलमान खान का नाम उन चुनिंदा सुपरस्टार की लिस्ट में शामिल किया जाता है, जिनकी फिल्मों का इंतजार फैंस बेसब्री से करते हैं। साल 2025 में उनकी सिकंदर फिल्म रिलीज हुई थी। रश्मिका मंदाना के साथ उनकी जोड़ी को पसंद जरूर किया गया, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल नहीं मचा पाई। इस बीच अपडेट सामने आया है कि सलमान खान एक एक्शन-कॉमेडी के लिए बातचीत कर रहे हैं। आइए जानते हैं कि उनकी बातचीत किस निर्माता के साथ हो रही है।
फिल्म निर्माता जोड़ी राज और डीके के साथ सलमान खान की एक फिल्म को लेकर बातचीत चल रही है। फिलहाल मूवी से जुड़ी चर्चा शुरुआती चरण में है। भाईजान के फैंस इस बारे में जानने के बाद एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। आइए जानते हैं कि इस प्रोजेक्ट की क्या विशेषता होगी?
पिंकविला की रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि द फैमिल मैन के निर्माताओं राज और डीके के साथ सलमान खान एक एक्शन-कॉमेडी फिल्म को लेकर बातचीत कर रहे हैं। सुपरस्टार ने अभी फिल्म से जुड़ा मूल विचार सुना है, और उन्होंने इसमें रुचि भी दिखाई है। इस मूवी में सलमान को एक अलग तरह के किरदार में दिखाया जाएगा। फिलहाल तक एक्टर ने इस प्रोजेक्ट के लिए अंतिम हामी नहीं भरी है। सूत्रों का कहना है कि सलमान के अपकमिंग प्रोजेक्ट और व्यस्तता को ध्यान में रखते हुए फिल्म के समय पर चर्चा चल रही है।
यह भी पढ़ें: Dhurandhar: ‘दिमाग चकरा गया’, विवेक अग्निहोत्री ने ‘धुरंधर’ की तारीफ, बोले- मैंने यह फिल्म…
सलमान खान अगर इस फिल्म को मंजूरी दे देते हैं, तो शायद यह एक बेहतरीन फिल्म हो सकती है। फिलहाल देखना दिलचस्प होगा कि यह आशाजनक बातचीत क्या मोड़ लेती है। बता दें कि इन दिनों सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म बैटल ऑफ गलवान को लेकर भी सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में इसका टीजर शेयर किया गया था। 17 अप्रैल 2026 को मूवी सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस मूवी का निर्देशन अपूर्वा लाखिया ने किया है, और फिल्म का निर्माण सलमान खान के फिल्म्स बैनर तले किया गया है। अगर द फैमिली मैन के निर्माताओं संग उनकी बातचीत फाइनल हो जाती है, तो फैंस को फिल्म के जरिए बड़ा तोहफा मिल सकता है।
