Salman Khan in Bharat: सलमान खान के फैन्स को उनकी अपकमिंग फिल्म ‘भारत’ का बेसब्री से इंतजार है। ऐसे में सलमान खान ने अपनी फिल्म Bharat से अपना न्यू लुक पोस्टर जारी कर दिया है। सलमान खान इस पोस्टर में काफी अगल दिखाई दे रहे हैं। एक प्रौढ़ के किरदार में सलमान खान जच रहे हैं। सलमान के चेहरे पर सफेद रंग की दाढ़ी मूंछ नजर आ रही है। इस में सलमान के बाल भी सुनहरे सफेद नजर आ रहे हैं। तो वहीं सलमान पोस्टर में सूट पहनकर बाबू बने नजर आ रहे हैं।

ब्लैक कलर का मोटे फ्रेम वाला चश्मा पहने सलमान खान दूसरी तरफ देखते हुए लुक दे रहे हैं। ओवरऑल सलमान इस पोस्टर में काफी सीरियस नजर आ रहे हैं। सलमान का ये अंदाज उनके फैन्स को काफी भा रहा है। सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से इस पोस्टर को शेयर करते हुए इसे कैप्शन भी दिया है। सलमान खान अपने कैप्शन में लिखते हैं- ‘जितने सफेद बाल मेरे सिर और दाढ़ी में हैं। उससे कहीं ज्यादा रंगीन मेरी जिंदगी रही है। #Bharat’

बता दें, सलमान की ये फिल्म ईद के खास मौके पर रिलीज की जानी है। सलमान अपने फैन्स को हर ईद पर कुछ न कुछ तोहफा देते हैं। इस बार ईदी के रूप में सलमान भारत ला रहे हैं, यहां देखें सलमान खान का ये अलग अंदाज:-

बता दें, इस फिल्म से अब तक दो पोस्टर्स पहले सामने आ चुके हैं। लेकिन यह पहला ऐसा पोस्टर है जिसमें सलमान खान का फुल फेस एक बूढ़े व्यक्ति के अवतार में नजर आ रहा है। इससे पहले एक पोस्टर सलमान और कैटरीना का भी सामने आया था, जिसमें दोनों की बैक दिख रही थी। इसके अलावा एक पोस्टर में सलमान खान यंग दिखाई दे रहे थे। बताते चलें इस फिल्म में सलमान खान और कैटरीना कैफ के अलावा तब्बू, दिशा पाटनी, सुनील ग्रोवर भी हैं।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)