Salman Khan Imports Bulletproof SUV: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को लगातार लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से धमकियां मिल रही हैं। बाबा सिद्दीकी की हत्या के 6 दिन बाद फिर अभिनेता को धमकी मिली। दरअसल, मुंबई ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सअप नंबर पर एक धमकी भरा मैसेज मिला, जिसमें सलमान खान से 5 करोड़ की फिरौती की मांग की गई। सेंडर ने अपने आपको लॉरेंस बिश्नोई गैंग का बताया। हालांकि, अब भाईजान की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है।
अभिनेता को Y+ सिक्योरिटी दी गई है। इसके साथ ही अब खबर आ रही है कि कथित तौर पर एक्टर ने अपनी सुरक्षा को और ज्यादा सुनिश्चित करने के लिए दुबई से एक एसयूवी बुलेटप्रूफ कार मंगवाई है, जिसकी कीमत करोड़ों में हैं। चलिए जानते हैं उनकी इस गाड़ी के बारे में।
कितनी महंगी है सलमान खान की कार?
फिल्मफेयर में छपी खबर के मुताबिक, सलमान खान ने अपनी सुरक्षा में निसान पट्रोल एसयूवी शामिल की है। बता दें कि निसान की यह कार अपनी कड़ी सुरक्षा फीचर्स के लिए जानी जाती है, जिसकी कीमत लगभग 2 करोड़ रुपये बताई जा रही है। हालांकि, यह गाड़ी फिलहाल इंडिया में नहीं है।
ऐसे में एक्टर ने इसे दुबई से आयात करवाया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, निसान की इस कार में मोटे बुलेटप्रूफ ग्लास, बम अलर्ट सेंसर और ड्राइवर-यात्रियों को छिपाने के लिए डार्क शेड्स लगे हैं।
सलमान के घर हुई थी फायरिंग
बता दें कि इसी साल ईद के समय पर सलमान खान के अपार्टमेंट गैलेक्सी के बाहर कुछ लोगों ने फायरिंग की थी। वहीं, एक्टर को 2018 से लगातार धमकियां मिल रही है। बिश्नोई गैंग काला हिरण का शिकार करने की वजह से एक्टर के पीछे पड़ा हुआ है। ऐसे में उनका कहना है कि दबंग खान जोधपुर में उनके मंदिर में जाकर माफी मांग लेते हैं, तो वो उन्हें छोड़ देंगे।

बिग बॉस की शूटिंग की शुरू
लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से मिल रही धमकियों के बाद भी अभिनेता सलमान खान अपने वर्क कमिटमेंट को पूरा कर रहे हैं। बाबा सिद्दीकी की हत्या के समय एक्टर ने बिग बॉस 18 के वीकेंड का वार की शूटिंग बीच में ही छोड़ दी थी, जिसे अब उन्होंने फिर शुरू कर दिया है। हालांकि, अब शूटिंग काफी सिक्योरिटी के साथ होगी। किसी भी आउटसाइडर को वहां आने की इजाजत नहीं होगी। इसके अलावा सलमान की सिक्योरिटी में कई सुरक्षा कर्मी सेट पर मौजूद रहेंगे।