Salman Khan: सलमान खान खान कहीं भी जाते हैं उन्हें देखने के लिए उनके फैंस का हुजूम वहीं टूट पड़ता है। कई बार देखा गया कि जब लोगों ने उन्हें घेरा हो तब सलमान इरिटेट नजर आए। सबसे ज्यादा सलमान खान तब चिढ़ जाते हैं जब कोई उनके साथ सेफ्ली या फिर बिना परमिशन के फोटो लेता है। कई बार तो ऐसा भी हुआ है जब सलमान खान फैंस के ऊपर झल्ला गए हों, जब फैन सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा था।
एक वाकया हुआ था जब सलमान खान एयरपोर्ट से बाहर निकल कर अपनी गाड़ी की तरफ जा रहे थे। तभी एक फैन उनके साथ साथ चलने लगा औऱ उनके साथ तस्वीर लेने लगा। सलमान खान ने एक दो बार रोका भी लेकिन जब वह नहीं माना तो सलमान ने उस फैन का गुस्से में फोन ही छीन लिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। वहीं लोगों ने इस वीडियो में सलमान की हरकत पर अपना गुस्सा जाहिर कर उन्हें ट्रोल भी किया था।
सलमान खान बताते हैं कि कभी कभी जब वह रेडी नहीं होते तो लोग उनके सामने आ जाते हैं और फोटो लेने लगते हैं बिना पूछे। सलमान खान ने शो आपकी अदालत में इस बारे में बताया था। उन्होंने कहा था- ‘कभी कभी मैं गाड़ी में बैठा होता होता हूं नींद में होता हूं।तभी मुझे फील होता है कि कोई मुझे देख रहा है, जैसे ही मैं देखता हूं तस्वीर ले ली जाती है, कभी नाक में उंगली चली जाती है तो वो तब भी खींच लेते है फोटो।’ सलमान कहते हैं ‘लेलो बेशक फोट, पर पूछ तो लो।’
सलमान खान आगे कहते हैं- ये तो मैं ढूंढ रहा हूं कि फोन में कैमरा किसने लगाया। मैं तो उसे जान से मार ही दूं। बेशक पब्लिक लाइफ में ये सब चलता है। लेकिन सुबह से लेकर शाम तक कोई कहता ही रहे अरे आप अच्छे लग रहो हो अच्छे लग रहे हो। तो गुस्सा आता है। कोई इंसान कितना भी अच्छा क्यों न हो, बार बार वह एक ही बात बोले जाए या करे तो गुस्सा आएगा।’
