हाल ही में मुंबई में हुए गणेश चतुर्थी के इवेंट में सलमान खान शामिल हुए था। इस कार्यक्रम से सलमान खान के तमाम वीडियो वायरल हो रहे हैं, एक वीडियो में सलमान खान सोफे पर बैठे हैं और जब वो खड़े होते हैं तो इसमें उन्हें परेशानी होती है। ये वीडियो देख भाईजान के फैंस परेशान हो रहे हैं और कह रहे हैं कि हमारे हीरो बूढ़े हो रहे हैं। इसी बीच एक्टर और खुद को फिल्म क्रिटिक बताने वाले केआरके ने सलमान खान पर कटाक्ष किया है।

बता दें कि केआरके सलमान खान को लेकर आए दिन ट्वीट करते हैं और उन्हें बुढ़ऊ बताते हैं। अब फिर केआरके ने X (ट्विटर) पर सलमान का ये वीडियो शेयर करते हुए ये ही काम किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा है, “कई लोग सलमान खान की बढ़ती उम्र का मजाक उड़ा रहे हैं। हां, यह सच है कि वह बहुत बूढ़ा है, इसलिए उठ नहीं पा रहा है। लेकिन एक दिन हर किसी को बूढ़ा होना है। तो यह आम बात हैं। आज वीएफएक्स और एआई कुछ भी दिखा सकते हैं। तो अगली फिल्म में आप उन्हें 6 पैक्स वाला जवान लौंडा देखेंगे।”

केआरके के ट्वीट पर लोगों के कमेंट्स आ रहे हैं। कुछ का कहना है कि सलमान खान का बॉलीवुड करियर अब खत्म हो जाएगा, वहीं कुछ का कहना है कि ये उम्र के साथ होना आम बात है। वहीं सलमान खान के फैन ने लिखा कि जो लोग रोज जिम करते हैं उनके पैरों में क्रैंप होना आम बात है।

केआरके ने सलमान की फिल्म को बताया फ्लॉप

केआरके ने सलमान खान की आने वाली फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर पोलिंग की थी, जिसमें उनका सवाल था कि सलमान की फिल्म फ्लॉप होगी या हिट? उन्होंने लिखा था, “बुढ़ऊ की फिल्म सिकंदर होगी….?” अब सर्वे का जवाब शेयर करते हुए केआरके ने लिखा है कि 57% लोग मानते हैं कि सलमान खान की फिल्म सुपर फ्लॉप होगी।