Salman Khan: सलमान खान इन दिनों काफी चिलिंग मूड में नजर आ रहे हैं। सलमान खान के फैंस उनकी फिल्में तो देखना पसंद करते ही हैं, फैंस अपने ‘भाईजान’ की इंटरनल (पर्सनल) लाइफ के बारे में जानने के लिए भी काफी एक्साइटेड रहते हैं। जब से सलमान की ‘भारत’ रिलीज होने के बाद हिट हुई है, सलमान बहुत खुश नजर आ रहे हैं। ऐसे में वह इस वक्त अपना सारा कीमती वक्त अपनी फैमिली और फैंस को दे रहे हैं। जी हां, सलमान खान अपनी फैमिली के साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं और वीडियोज फैंस के साथ शेयर कर रहे हैं।

सलमान खान का हाल ही में एक वीडियो सामने आया जिसमें सलमान अपने भतीजों के साथ खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं। निर्वान और अरहान आपस में एक दूसरे के साथ खेलते दिखते हैं तो वहीं सलमान खान इन दोनों बच्चों के बीच रैफरी बनकर खड़े होते हैं। पीछे सोहेल भी दिखाई देते हैं।

ऐसे में पहले अरहान निर्वान के हाथ में मारते हैं तो शॉट लग जाता है। लेकिन जब निर्वान मारता है तो वह शॉट नहीं लग पाता। ऐसे में दूसरी तीसरी बार भी वार खाली जाता है। एक और अटेंप्ट में जैसे ही निर्वान अपने हाथ से शॉट मारने वाले हो हैं वैसे ही सलमान के हाथ में वह गलती से मार देते हैं। इसके बाद सलमान खान रिक्शन देते हैं। देखें ये फनी वीडियो:-

 

View this post on Instagram

 

Nirvaan vs Arhaan …

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

सलमान खान ऐसे ही लगातार अपने वीडियो फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। सलमान खान के फैंस इन वीडियोज को देख कर खूब एंजॉय कर रहे हैं। एक अन्य वीडियो में सलमान खान अयान के साथ यही गेम खेलते हैं। सलमान खान पहली बारी में ही अयान के हाथ में एक शॉट मार देते हैं और हंस पडते हैं। ये सारा गेम सलमान के भाई सोहेल भी दूर से देख रहे होते हैं। वह भी इस दृश्य को देख कर अचानक हंस पड़ते हैं देखें वीडियो:-

सलमान के फैंस उनके इन छोटे- छोटे वीडियोज को देख कर काफी खुश हैं और सलमान से दरख्वास्त कर रहे हैं कि इस तरह के वीडियोज शेयर करने के लिए शुक्रिया भाईजान। तो कोई कहता नजर आया कि ‘लगता है सलमान खान ने अब खुद अपना अकाउंट मैनेज करना शुरू कर दिया है।’

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)