बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान और कॉमिक सुपरस्टार गोविंदा की जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आती है। सलमान खान की पॉपुलैरिटी और गोविंदा की ह्यूमर सेंस ने पहले भी कई सुपरहिट फिल्में दी हैं, और अब यह धमाकेदार जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है।

इंडस्ट्री के एक करीबी सूत्र ने हमें जानकारी दी है कि जल्द ही सलमान और गोविंदा एक नए प्रोजेक्ट के लिए साथ आ रहे हैं। यह फिल्म अभी शुरुआती चरण में है और इसका नाम तय नहीं हुआ है। हालांकि, सूत्र ने यह जरूर बताया कि फिल्म में इन दोनों की शानदार केमिस्ट्री को दर्शकों के लिए फिर से पर्दे पर देखने का मौका मिलेगा।

हाल ही में ऐसी अफवाहें तेज़ हो गई हैं कि सलमान खान और गोविंदा जल्द ही किसी नए प्रोजेक्ट के लिए साथ आने वाले हैं। ये चर्चा तब और बढ़ गई जब बिग बॉस के हालिया एपिसोड में सलमान खान ने इशारा किया कि वे जल्द ही गोविंदा के साथ काम कर सकते हैं। इस बयान ने पूरे बॉलीवुड में उत्साह की लहर दौड़ा दी।

Sachin Chandwade Death News: ‘जामताड़ा 2’ के एक्टर ने की आत्महत्या, घर में फंदे से लटका मिला सचिन चंदवाड़े का शव

सलमान और गोविंदा की जोड़ी पहले भी अपने बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग और सहज तालमेल के लिए फैंस के बीच बेहद लोकप्रिय रही है। उनकी पिछली फिल्म *पार्टनर* आज भी लोगों की यादों में ताजा है। अब जब यह खबर सामने आई है कि दोनों फिर से साथ काम कर सकते हैं, सोशल मीडिया पर फैंस पुराने सीन शेयर कर अपनी उत्सुकता जाहिर कर रहे हैं और अटकलें लगाई जा रही हैं कि शायद *पार्टनर 2* बन रही है।

वहीं कुछ फैंस अनुमान लगा रहे हैं कि सलमान खान की अपकमिंग मूवी ‘बैटल ऑफ गलवान’ से गोविंदा जुड़ गए हैं।

अक्टूबर का आखिरी हफ्ता होगा फुल ऑन एंटरटेनमेंट से भरपूर, ‘लोका चैप्टर 1: चंद्रा’ से ‘बागी 4’ तक, इस वीक ओटीटी पर रिलीज होंगी ये फिल्में-सीरीज

फिलहाल कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन सलमान और गोविंदा की यह जोड़ी फिर से साथ नजर आए, इसकी उम्मीद ही फैंस के लिए बड़ा उत्साह लेकर आई है।